Border 2 के आगमन से बॉक्स ऑफिस पर मचा तहलका, थिएटर्स में पहले दिन उमड़ी लोगों की भीड़…

'बॉर्डर 2' सिनेमाघरों में रिलीज़ हो गई है, और सुबह से ही फिल्म के शोज़ में फैंस की भारी भीड़ देखने को मिल रही है।

Jan 23, 2026 - 17:40
Jan 23, 2026 - 17:40
 72
Border 2 के आगमन से बॉक्स ऑफिस पर मचा तहलका, थिएटर्स में पहले दिन उमड़ी लोगों की भीड़…
Border 2

जिस पल का लंबे समय से इंतज़ार था, वो घड़ी आ ही गई। ‘बॉर्डर 2’ शुक्रवार, 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी है। सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी की यह मल्टी-स्टारर फिल्म देशभक्ति और नॉस्टैल्जिया के दम पर दर्शकों के बीच उतरी है। रिलीज़ से पहले ही फिल्म की एडवांस बुकिंग ने अच्छा माहौल बना दिया था।

4800 स्क्रीन्स पर धमाकेदार रिलीज

फिल्म को देशभर में 4800 स्क्रीन्स और करीब 17,000 शोज के साथ रिलीज़ किया गया है। सिंगल स्क्रीन से लेकर मल्टीप्लेक्स तक हर जगह ‘बॉर्डर 2’ के शोज की भरमार दिखी। इस भारी रिलीज़ का सीधा असर रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ पर पड़ा है, जिसके कई शोज कम कर दिए गए हैं।

नॉस्टैल्जिया बना सबसे बड़ा हथियार

1997 में आई सुपरहिट फिल्म ‘बॉर्डर’ का यह सीक्वल दर्शकों की पुरानी यादों को ताज़ा करता है। फिल्म का म्यूज़िक, डायलॉग्स और ट्रीटमेंट उसी भावनात्मक जुड़ाव को दोहराने की कोशिश करता है। मेकर्स ने प्रमोशन में भी कोई कसर नहीं छोड़ी-टीज़र, ट्रेलर और गानों को शानदार रिस्पॉन्स मिला।

एडवांस बुकिंग में ‘गदर 2’ से पिछड़ी

हालांकि माहौल ज़ोरदार रहा, लेकिन एडवांस बुकिंग के आंकड़ों में ‘बॉर्डर 2’, ‘गदर 2’ और ‘छावा’ से फिर भी पीछे रह गई।

  • ‘बॉर्डर 2’ : 12.50 करोड़ रुपये
  • ‘गदर 2’ : 17.60 करोड़ रुपये
  • ‘छावा’ : 13.80 करोड़ रुपये

क्या टूटेंगे रिकॉर्ड?

अब सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या इतनी बड़ी रिलीज़ और मजबूत नॉस्टैल्जिया के बावजूद ‘बॉर्डर 2’ बॉक्स ऑफिस पर नया इतिहास रच पाएगी? पहले दिन की कमाई इस सवाल का जवाब देने में अहम भूमिका निभाने वाली है।

यह भी पढ़ें : जालंधर देहात में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक की बाजू में लगी गोली...

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow