कांग्रेस के समय बम धमाके होते थे, मोदी सरकार में दोषियों को पकड़ा जाता है- अनुराग ठाकुर
कांग्रेस की सरकारों में कसाब आया, तहव्वुर राणा आया और इन आतंकियों ने जगह-जगह बम धमाके किए लेकिन कांग्रेस सिर्फ हाथ पर हाथ धर कर बैठी रहती थी।

हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर से भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने आज 26/11 के हमले का मास्टरमाइंड आतंकी तहव्वुर हुसैन राणा के भारत प्रत्यर्पण पर कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकारों में कसाब आया, तहव्वुर राणा आया और इन आतंकियों ने जगह-जगह बम धमाके किए लेकिन कांग्रेस सिर्फ हाथ पर हाथ धर कर बैठी रहती थी।
उन्होंने आगे कहा कि तब की कांग्रेस सरकार और आज की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार में फर्क बस इतना ही है कि कांग्रेस के समय बम धमाके होते थे और मोदी सरकार में बम धमाके करने वालों को विदेशों से भी पकड़ कर लाया जाता है और उनके खिलाफ बड़ी कार्रवाई की जाती है।
What's Your Reaction?






