कंगना रनौत को बड़ा झटका, नहीं मिला फिल्म इमरजेंसी को सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेट
भाजपा सांसद और एक्ट्रेस कंगना रनौत की अपकमिंग फिल्म इमरजेंसी 6 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।
भाजपा सांसद और एक्ट्रेस कंगना रनौत की अपकमिंग फिल्म इमरजेंसी 6 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। लेकिन उससे पहले उनकी फिल्म को बड़ा झटका लगा है। वो इसलिए क्योंकि फिल्म इमरजेंसी को सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेट नहीं मिला है।
फिल्म इमरजेंसी को बोर्ड ने नहीं दी मंजूरी
आपको बता दें कि इमरजेंसी में कंगना पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभाती दिखेंगी। लेकिन फिल्म के रिलीज होने से पहले ही विवाद खड़ा हो गया है। क्योंकि कई जगहों पर लोग इसका विरोध भी कर रहे हैं। तेलंगाना में फिल्म पर बैन लगाने की भी संभावना है।
कंगना रनौत ने एक वीडियो भी शेयर किया है। जिसमें उन्होंने बताया है कि उनकी आगामी फिल्म इमरजेंसी को सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन की ओर से मंजूरी नहीं मिली है। उन्होंने बताया कि शुरुआत में हमारी फिल्म को मंजूरी मिल गई थी। लेकिन सेंसर बोर्ड अब सर्टिफिकेशन रोक दिया गया है। हम पर फिल्म से कुछ सीन हटाने का दबाव डाला जा रहा है।
What's Your Reaction?