नायब सरकार का बड़ा एलान, राष्ट्रीय और राज्य हाइवे पर बनाए जाएंगे ट्रामा सेंटर
सूबे की नायब सैनी सरकार ने तय किया है कि हर 60 किलोमीटर की दूरी पर कम से कम एक ट्रामा सेंटर स्थापित किया जाएगा।
हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र की शुरुआत हो चुकी है इस सत्र की शुरुआत राज्यपाल बण्डारू दत्तात्रेय के अभिभाषण के साथ हुई। राज्यपाल दत्तात्रेय ने अपने अभिभाषण के दौरान प्रदेश की नायब सैनी सरकार की जनता के हित वाली कई योजनाओं का जिक्र किया।
राज्यपाल बण्डारू दत्तात्रेय ने बताया कि अब सड़क दुर्घटनाओं में घायलों को जल्द से जल्द उपचार मिल सके जिसके लिए प्रदेश सरकार प्रदेश के सभी राष्ट्रीय और राज्य हाइवे पर ट्रामा सेंटर स्थापित करने की योजना बना रही है। सरकार की इस पहल से सड़क सुरक्षा को बढ़ावा मिलेगा और दुर्घटनाओं के दौरान जीवन रक्षक सहायता की सुविधा उपलब्ध होगी।
बता दें कि हरियाणा विधानसभा में अक्सर विधायकों द्वारा ट्रामा सेंटर की मांग उठाई जाती रही है जिसके बाद अब सरकार ने ट्रामा सेंटर के लिए विशेष कार्ययोजना तैयार की है जिसके लिए सूबे की नायब सैनी सरकार ने तय किया है कि हर 60 किलोमीटर की दूरी पर कम से कम एक ट्रामा सेंटर स्थापित किया जाएगा।
What's Your Reaction?