अब ट्रेन यात्रियों के लिए आई खुशखबरी, बिना टिकट के कर सकेंगे ट्रेन में सफर, जानें कैसे

अगर किसी कारणवश आपको टिकट नहीं मिल पाया है, तो इन परिस्थितियों में आपको घबराने की जरूरत नहीं है। पहले सिर्फ तत्काल टिकट का ही विकल्प था, लेकिन अब आप प्लेटफॉर्म टिकट लेकर भी ट्रेन में यात्रा कर सकते हैं।

Nov 14, 2024 - 12:16
 66
अब ट्रेन यात्रियों के लिए आई खुशखबरी, बिना टिकट के कर सकेंगे ट्रेन में सफर, जानें कैसे
Advertisement
Advertisement

भारतीय रेलवे ने रेल यात्रियों को एक खुशखबरी दी है। अगर आपको किसी एमरजेंसी स्थिति में कहीं यात्रा करनी है। इस दौरान आपके पास रिजर्वेशन भी नहीं है, तो यह खबर आपके लिए और भी जरूरी है। रेलवे के नियमों के मुताबिक, बिना टिकट के भी ट्रेन में यात्रा की जा सकती है। अगर आपके साथ भी ऐसा होता है। अगर किसी कारणवश आपको टिकट नहीं मिल पाया है, तो इन परिस्थितियों में आपको घबराने की जरूरत नहीं है। पहले सिर्फ तत्काल टिकट का ही विकल्प था, लेकिन अब आप प्लेटफॉर्म टिकट लेकर भी ट्रेन में यात्रा कर सकते हैं।

आइए रेलवे के इस नियम के बारे में विस्तार से जानकारी लेते हैं।

अगर किसी कारणवश आपका रिजर्वेशन नहीं हुआ है और आपको आपात स्थिति में यात्रा करनी है, तो आप प्लेटफॉर्म टिकट लेकर ट्रेन में चढ़ सकते हैं। साथ ही, आप आसानी से बिना किसी झिझक के रेलवे टीटीई के पास जाकर अपने गंतव्य तक का टिकट ले सकते हैं। नए नियम के बाद आपकी रिजर्वेशन की चिंता दूर होने वाली है। इस दौरान आपको बिना टिकट यात्रा न करने पर जुर्माना नहीं देना पड़ेगा। आपको बता दें कि आप प्लेटफॉर्म टिकट दिखाकर कानूनी तौर पर ट्रेन में यात्रा कर सकते हैं। आपकी यात्रा किसी भी तरह से अवैध नहीं मानी जाएगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow