'बाबरनामा भी यह कहता है...' विधानसभा में CM योगी आदित्यनाथ ने संभल पर किया बड़ा दावा
अपने विचार रखते हुए CM ने सदस्यों को बाबरनामा पढ़ने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि 'बाबरनामा' में भी कहा गया है कि हर मंदिर को तोड़कर 'ढांचा' बनाया गया था।
उत्तर प्रदेश के संभल में जामा मस्जिद का मामला इन दिनों चर्चा में है। उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र में भी यह मुद्दा उठा था। सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ने अपने विचार रखे। समाजवादी पार्टी से विधायक महबूब अली और कांग्रेस से आराधना मिश्रा मोना ने अपने विचार रखे। इसके बाद CM योगी आदित्यनाथ ने भी इस मुद्दे पर सरकार का पक्ष रखा। अपने विचार रखते हुए CM ने सदस्यों को बाबरनामा पढ़ने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि 'बाबरनामा' में भी कहा गया है कि हर मंदिर को तोड़कर 'ढांचा' बनाया गया था।
CM ने कहा- नेता प्रतिपक्ष कह रहे थे कि वहां की स्थिति ऐसी है कि अगर मंदिर आ भी गया तो क्या वह मंदिर बन जाएगा। मैं कहता हूं कि बाबरनामा में भी कहा गया है कि हर मंदिर को तोड़कर ढांचा बनाया गया था। आपने एक श्रेष्ठ ब्राह्मण परिवार में जन्म लिया है। आप भारत के पुराणों की परंपरा को मानते हैं। हमारा पुराण भी कहता है कि भगवान विष्णु का दसवां अवतार इसी संभल में होगा। और यह सिर्फ सर्वे का विषय था।
दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा- CM योगी
सीएम ने कहा कि कोर्ट के आदेश पर जिलाधिकारी और एसपी की जिम्मेदारी है कि वे शांतिपूर्ण तरीके से सर्वे का काम पूरा करें। कोर्ट के आदेश का अक्षरशः पालन होना चाहिए। 19 नवंबर को सर्वे हुआ था, 21 और 24 नवंबर को भी जारी रहा। सर्वे का काम लगातार चल रहा था। 21 नवंबर को सर्वे पूरा नहीं हो पाया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सर्वे के दौरान किसी तरह की शांति भंग नहीं हुई। 23 नवंबर को जुमे की नमाज से पहले और बाद में जिस तरह के भाषण दिए गए, उससे माहौल बिगड़ा और ये हालात पैदा हुए। हमारी सरकार पहले ही कह चुकी है कि हम न्यायिक आयोग बनाएंगे। इसकी रिपोर्ट सदन में आएगी। सच्चाई सबके सामने आएगी।
What's Your Reaction?