प्रदूषण के चलते दिल्ली-NCR में फिर लागू हुआ GRAP-3, इन चीजों पर रहेगा प्रतिबंध
दिल्ली में हवा की धीमी गति और मौसम की स्थिति के कारण AQI बेहद खराब श्रेणी के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है। जिसके कारण GRAP-3 को लागू करना पड़ा है।
राजधानी दिल्ली में प्रदूषण से एक बार फिर हालात बिगड़ने लगे हैं। इसे देखते हुए दिल्ली में GRAP-3 लागू किया गया है। दरअसल, दिल्ली में हवा की धीमी गति और मौसम की स्थिति के कारण AQI बेहद खराब श्रेणी के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है। जिसके कारण GRAP-3 को लागू करना पड़ा है।
GRAP-3 के तहत दिल्ली-एनसीआर में कक्षा पांच तक के स्कूल हाइब्रिड मोड पर चलेंगे। साथ ही दिल्ली में पंजीकृत छोटे मालवाहक वाहनों पर रोक रहेगी। केवल आवश्यक सेवाओं से जुड़े मालवाहक वाहनों को ही छूट दी जाएगी।
ऑफिस टाइमिंग में हो सकता है बदलाव
इस दौरान बीएस-3 पेट्रोल और बीएस-4 डीजल वाहनों पर रोक रहेगी। इसके अलावा केंद्र सरकार अपने कर्मचारियों के ऑफिस टाइमिंग में बदलाव करने का फैसला ले सकती है।
What's Your Reaction?