BSF ने घुसपैठ कर रहे 15 पाकिस्तानी नागरिकों को किया गिरफ्तार
वहीं BSF ने गश्त के दौरान पाकिस्तानी नाव को भी जब्त किया है।
गुजरात के कच्छ में स्थित क्रीक इलाके में सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने कार्रवाई करते हुए 15 पाकिस्तानी नागरिकों को गिरफ्तार किया है, मिली जानकारी के अनुसार ये लोग अवैध तौर पर गुजरात में दाखिल हो रहे थे, जिस दौरान बीएसएफ के जवानों ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
बीएसएफ सूत्रों के मुताबिक ये सभी पाकिस्तानी नागरिक संदिग्ध गतिविधियों में शामिल पाए गए हैं, यह सभी लोग रात के अंधेरे का फायदा उठाकर भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश कर रहे थे, फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। वहीं BSF ने गश्त के दौरान पाकिस्तानी नाव को भी जब्त किया है।
What's Your Reaction?