हरियाणा में बीजेपी ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट की जारी, जानिए किसे कहां से मिला टिकट ?

हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने 21 उम्मीदवारों के नाम की दूसरी लिस्ट जारी की है।

Sep 10, 2024 - 15:04
Sep 10, 2024 - 15:06
 209
हरियाणा में बीजेपी ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट की जारी, जानिए किसे कहां से मिला टिकट ?

चंद्रशेखर धरणी, चंडीगढ़ : हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने 21 उम्मीदवारों के नाम की दूसरी लिस्ट जारी की है। बीजेपी की ओर से 90 में से अब तक 88 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की जा चुकी है। दूसरी लिस्ट में बीजेपी की ओर से नारायणगढ़ विधानसभा सीट से पवन सैनी, पिहोवा से जय भगवान शर्मा (डीडी शर्मा), पुंडरी से सतपाल जाम्बा, असंध से योगेंद्र राणा, गन्नौर से देवेंद्र कौशिक, राई से कृष्ण गहलावत, बरोदा से प्रदीप सांगवान, जुलाना से कैप्टन योगेश बैरागी,

नरवाना से कृष्ण कुमार बेदी, डबवाली से सरदार बलदेव सिंह, ऐलनाबाद से अमीर चंद मेहता, रोहतक से मनीष ग्रोवर, बावल से डॉ. कृष्ण कुमार, पटौदी से बिमला चौधरी, नूंह से संजय चौधरी, फिरोजपुर झिरका से नसीम अहमद, पुन्हाना से ऐजाज खान, हथिन से मनोज रावत, होडल से हरिंद्र सिंह रामरत्न और बड़खल से धनेश अदलखा को विधानसभा चुनाव के लिए अपना उम्मीदवार घोषित किया है। बता दें कि इससे पहले बीजेपी अपनी पहली लिस्ट में 67 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर चुकी है।

इस उम्मीदवार ने वापस की थी टिकट

पिहोवा से बीजेपी की ओर से जय भगवान शर्मा को पार्टी का नया प्रत्याशी बनाया गया है। पार्टी की ओर से पहले पिहोवा से कंवलजीत अजराना को अपना उम्मीदवार बनाया गया था, लेकिन कुछ लोगों के विरोध के चलते अजराना ने पार्टी को अपना टिकट वापस कर दिया था।

देखें पूरी लिस्ट

Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow