हरियाणा में BJP ने 55 उम्मीदवार किए फाइनल, पानीपत शहरी से संजय भाटिया को टिकट  मिलने के आसार, जानिए किसे कहां से मिली टिकट ?

विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी भारतीय जनता पार्टी ने हरियाणा के चुनाव के लिए 55 उम्मीदवारों के नाम फाइनल कर लिए है।

Aug 30, 2024 - 11:56
 619
हरियाणा में BJP ने 55 उम्मीदवार किए फाइनल, पानीपत शहरी से संजय भाटिया को टिकट  मिलने के आसार, जानिए किसे कहां से मिली टिकट ?

चंद्रशेखर धरणी, चंडीगढ़ : विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी भारतीय जनता पार्टी ने हरियाणा के चुनाव के लिए 55 उम्मीदवारों के नाम फाइनल कर लिए है। गुरुवार की रात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हुई बीजेप की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में इन उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा हुई। सूत्रों की माने तो फाइनल किए गए नामों में पानीपत शहरी से इस बार मौजूदा विधायक प्रमोद विज की टिकट काटकर करनाल के पूर्व सांसद संजय भाटिया को पार्टी की ओर से अपना प्रत्याशी बनाया जा सकता है।

यह नाम हुए फाइनल

बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद हरियाणा में जिन उम्मीदवारों के नाम फाइनल किए गए हैं। सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को लाडवा, जेपी दलाल को लोहारू, श्रुति चौधरी को तोशाम, बिशंभर बाल्मीकि को बवानी खेड़ा, भव्य बिश्नोई को आदमपुर, डॉ. बनवारी लाल को बावल, सत्यप्रकाश जरावता को पटौदी, दीपक मंगला को पलवल, मूलचंद शर्मा को बल्लभगढ़, विपुल गोयल को फरीदाबाद, संजय सिंह को सोहना, रामबिलास शर्मा को महेंद्रगढ़, सावित्री जिंदल को हिसार(शहरी), कृष्ण मिड्डा को जींद, लीलाराम गुर्जर को कैथल, ज्ञानचंद गुप्ता को पंचकूला, कंवरपाल गुर्जर को जगाधरी, अनिल विज को अंबाला कैंट, सुभाष सुधा को थानेसर, महिपाल ढांडा को पानीपत ग्रामीण, कैप्टन अभिमन्यु को नारनौंद, ओपी धनखड़ को बादली, डॉ. अभय सिंह यादव को नांगल चौधरी से टिकट मिलना फाइनल माना जा रहा है।

इस दिन आएगी पहली लिस्ट

गुरुवार की देर रात तक बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में तय नामों की घोषणा पार्टी हाई कमान की ओर से 30 अगस्त की शाम तक या फिर 31 अगस्त को किसी भी समय घोषणा की जा सकती है।

आरती राव की टिकट तय

सूत्रों की माने तो बीजेपी की ओर से राज्यसभा सांसद कृष्णलाल पंवार और पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल को भी चुनावी मैदान में उतारा जा सकता है। केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह की बेटी आरती राव की अटेली से टिकट तय बताई जा रही है। इसके अलावा बादशाहपुर से राव नरबीर सिंह विकल्प हो सकते हैं।

इनकी कट सकती है टिकट

सूत्रों की माने तो भारतीय जनता पार्टी की ओर से हरियाणा के विधानसभा चुनाव में कई मंत्रियों की टिकट कट सकती है। इनमें पूर्व मंत्री ओपी यादव, संदीप सिंह, कमलेश ढांडा के अलावा मौजूदा मंत्री सीमा त्रिखा, डॉ. कमल गुप्ता, रणजीत सिंह चौटाला और असीम गोयल की टिकट पर संशय बरकरार है। इनकी टिकट पर तलवार लटकी होने के साथ ही बीजेपी इस बार के चुनाव में कईं नए चेहरों को भी उतार सकती है।

अनिल विज ने की पुष्टि

हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने भारतीय जनता पार्टी की ओर से हरियाणा के विधानसभा चुनाव के ले 55 नाम फाइनल किए जाने की पुष्टि की है। विज ने दावा किया कि सभी 55 उम्मीदवार जितने वाले है, जिनके नामों की घोषणा जल्द ही पार्टी हाई कमान कर देगा। इसके अलावा बचे हुए नामों पर भी जल्द फैसला होगा।

इन दिन शुरू होंगे नामांकन

हरियाणा में एक अक्टूबर को मतदान होना है। इसके लिए 5 सितंबर से नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी और 12 सितंबर को नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन है। नामांकन पत्रों की जांच 13 सितंबर को होगी और 16 सितंबर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow