दिवाली से पहले पंजाब को जलाने की कोशिश नाकाम, खेत से 3 हैंड ग्रेनेड और RDX बरामद
पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि, ये विस्फोटक सामग्री किसने और किस उद्देश्य से खेत में छिपाई थी
पंजाब पुलिस को दिवाली से पहले एक बड़ी सफलता हासिल हुई है। अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने अजनाला थाना क्षेत्र के गांव थेड़ी के एक खेत से तीन हैंड ग्रेनेड और RDX बरामद कर एक संभावित आतंकी साजिश को विफल कर दिया है, यह कार्रवाई SSP अमरिंदर सिंह की अगुवाई में की गई।
जानकारी के मुताबिक, थाना अजनाला के SHO सब-इंस्पेक्टर हरचंद सिंह संधू गांव थेड़ी के नजदीक पराली जलाने के दुष्परिणामों को लेकर किसानों को जागरूक करने के लिए एक मीटिंग कर रहे थे, इसी दौरान उन्हें खेत में पीले रंग की टेप में लिपटा एक संदिग्ध बैग दिखाई दिया... जब पुलिस ने बैग खोला तो उसमें से तीन हैंड ग्रेनेड, आरडीएक्स और अन्य संदिग्ध सामग्री बरामद हुई।
फिलहाल पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि, ये विस्फोटक सामग्री किसने और किस उद्देश्य से खेत में छिपाई थी, साथ ही इलाके में सघन तलाशी अभियान भी चलाया जा रहा है।
What's Your Reaction?