PM मोदी से मुलाकात करेंगे CM योगी, अहम मुद्दों पर होगी चर्चा, कल नड्डा से की थी मुलाकात
प्रयागराज महाकुंभ के सफल आयोजन के बाद यूपी CM योगी आदित्यनाथ दिल्ली के दौरे पर हैं. इस बीच आज CM योगी, PM MODI से मुलाकात करेंगे.

प्रयागराज महाकुंभ के सफल आयोजन के बाद यूपी CM योगी आदित्यनाथ दिल्ली के दौरे पर हैं. इस बीच आज CM योगी, PM मोदी से मुलाकात करेंगे.
PM आवास पर होने वाली इस मुलाकात के दौरान CM योगी राज्य और संगठन से जुड़े मुद्दों पर चर्चा कर सकते हैं. बता दें कि शनिवार को दिल्ली पहुंचे यूपी के CM योगी आदित्यनाथ ने सबसे पहले BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी. सूत्रों के मुताबिक CM योगी आदित्यनाथ के साथ बैठक में उत्तर प्रदेश संगठन में चुनाव और प्रदेश अध्यक्ष को लेकर दोनों के बीच चर्चा हुई. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर भी चर्चा हुई.यूपी कैबिनेट में विस्तार की चर्चाओं के बीच CM योगी आदित्यनाथ के दिल्ली दौरे और मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है.
हालांकि दिल्ली में BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा से हुई मुलाकात को लेकर CM योगी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा से नई दिल्ली में शिष्टाचार भेंट की.
What's Your Reaction?






