PM मोदी से मुलाकात करेंगे CM योगी, अहम मुद्दों पर होगी चर्चा, कल नड्डा से की थी मुलाकात

प्रयागराज महाकुंभ के सफल आयोजन के बाद यूपी CM योगी आदित्यनाथ दिल्ली के दौरे पर हैं. इस बीच आज CM योगी, PM MODI  से मुलाकात करेंगे.

Mar 9, 2025 - 13:35
Mar 9, 2025 - 15:03
 50
PM मोदी से मुलाकात करेंगे CM योगी, अहम मुद्दों पर होगी चर्चा, कल नड्डा से की थी मुलाकात

प्रयागराज महाकुंभ के सफल आयोजन के बाद यूपी CM योगी आदित्यनाथ दिल्ली के दौरे पर हैं. इस बीच आज CM योगी, PM मोदी से मुलाकात करेंगे.

PM आवास पर होने वाली इस मुलाकात के दौरान CM योगी राज्य और संगठन से जुड़े मुद्दों पर चर्चा कर सकते हैं. बता दें कि शनिवार को दिल्ली पहुंचे यूपी के CM योगी आदित्यनाथ ने सबसे पहले BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी. सूत्रों के मुताबिक CM योगी आदित्यनाथ के साथ बैठक में उत्तर प्रदेश संगठन में चुनाव और प्रदेश अध्यक्ष को लेकर दोनों के बीच चर्चा हुई. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर भी चर्चा हुई.यूपी कैबिनेट में विस्तार की चर्चाओं के बीच CM योगी आदित्यनाथ के दिल्ली दौरे और मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है.

हालांकि दिल्ली में BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा से हुई मुलाकात को लेकर CM योगी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा से नई दिल्ली में शिष्टाचार भेंट की.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Ram Janam Chauhan राम जन्म चौहान नवंबर 2025 से MH One News चैनल में बतौर कंटेंट राइटर जुड़े हुए हैं। वर्तमान में वह राजनीति, ट्रेंडिंग टॉपिक और अपराध से जुड़ी खबरें लिखते हैं। उन्हें सेहत और लाइफस्टाइल से जुड़े विषयों पर भी खबरें लिखने में विशेष रुचि है। राम जन्म ने दिल्ली के डॉ. भीमराव आंबेडकर कॉलेज से हिंदी पत्रकारिता में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की हुई है। राम जन्म विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों के साथ काम कर चुके हैं। जागरण न्यू मीडिया में वेब कंटेंट राइटर के रूप में भी काम किया है। जी मीडिया कॉर्पोरेशन लिमिटेड में ‘The Health Site’ के लिए सोशल मीडिया ऑप्टिमाइजेशन (SMO) और ‘Techclusive’ के लिए कंटेंट राइटिंग की है।