CM नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में हुई सर्वदलीय बैठक, श्री गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी शताब्दी दिवस को लेकर हुई बैठक
कैबिनेट मंत्री अनिल विज मौजूद रहे, BJP के प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह समेत कई दलों के नेता शामिल हुए।
श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी पर्व की तैयारियों को लेकर चंडीगढ़ स्थित हरियाणा निवास में सर्वदलीय बैठक आयोजित की गई, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में हुई बैठक में नेता विपक्ष भूपेन्द्र सिंह हुड्डा, कैबिनेट मंत्री अनिल विज मौजूद रहे, BJP के प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह समेत कई दलों के नेता शामिल हुए।
बैठक में सभी दलों के नेताओं ने मिलकर शहीदी पर्व को श्रद्धा और एकता के साथ मनाने का आह्वान किया गया, इसके अलावा बैठक में आयोजन से जुड़ी व्यवस्थाओं, सुरक्षा और जनसहभागिता पर विस्तार से चर्चा की गई।
वही मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि श्री गुरु तेग बहादुर जी का जीवन बलिदान और मानवता की रक्षा का प्रतीक है और यह पर्व पूरे प्रदेश में श्रद्धा और सौहार्द के साथ मनाया जाएगा।
What's Your Reaction?