मालेगांव विस्फोट मामले में सभी आरोपी बरी, UP के CM योगी बोले- 'सत्यमेव जयते' की हुई उद्घोषणा
नासिक के मालेगांव में 29 सितंबर, 2008 को शक्तिशाली विस्फोट हुआ था, इस विस्फोट में छह लोगों की मौत हो गई थी और 100 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। जिसके बाद लगभग 17 साल बाद कोर्ट का फैसला आया है।
मालेगांव ब्लास्ट के सभी आरोपियों को बरी कर दिया गया है, इस पर उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर पोस्ट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
उन्होंने कहा कि मालेगांव विस्फोट प्रकरण में सभी आरोपियों का निर्दोष सिद्ध होना 'सत्यमेव जयते' की सजीव उद्घोषणा है साथ ही उन्होंने कहा कि ये फैसला कांग्रेस के भारत विरोधी, न्याय विरोधी और सनातन विरोधी चरित्र को पुनः उजागर करता है, जिसने 'भगवा आतंकवाद' जैसा मिथ्या शब्द गढ़कर करोड़ों सनातन आस्थावानों, साधु-संतों और राष्ट्रसेवकों की छवि को कलंकित करने का अपराध किया है। जिसके लिए कांग्रेस को पूरे देश और साधु-संतों से माफी मांगनी चाहिए।
बता दें कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की स्पेशल कोर्ट ने अपना फैसला सुनाते हुए बीजेपी की पूर्व सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर समेत सभी सातों आरोपियों को क्लीन चिट दी है।
जस्टिस लाहोटी ने कहा कि इस केस की जांच 3-4 एजेंसियां कर रही थीं, बाइक में बम रखने का कोई सबूत नहीं मिला साथ ही कर्नल पुरोहित के खिलाफ भी कोई साक्ष्य नहीं मिला है इसके अलावा कश्मीर से आरडीएक्स लाने के भी कोई सबूत नहीं मिले हैं।
बता दें कि नासिक के मालेगांव में 29 सितंबर, 2008 को शक्तिशाली विस्फोट हुआ था, इस विस्फोट में छह लोगों की मौत हो गई थी और 100 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। जिसके बाद लगभग 17 साल बाद कोर्ट का फैसला आया है।
What's Your Reaction?