आज से देश में बनेंगे Aircraft C-295, वडोदरा में PM मोदी करेंगे टाटा एयरक्राफ्ट कॉम्प्लेक्स का करेंगे उद्घाटन
गौरतलब हो कि सी-295 विमान के निर्माण के तहत कुल 56 एयरक्राफ्ट बनाने की योजना है जिनमें से 16 स्पेन से सीधे एयरबस द्वारा डिलीवर किए जा रहे हैं वहीं बाकी 40 विमान का निर्माण भारत में ही किया जाएगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात के वडोदरा दौरे पर रहेंगे इस दौरान उनके साथ स्पेन के समकक्ष पेड्रो सांचेज भी मौजूद रहेंगे। प्रधानमंत्री मोदी स्पेनिश समकक्ष पेड्रो सांचेज के साथ मिलकर सी-295 विमान के निर्माण के लिए टाटा एयरक्राफ्ट कॉम्प्लेक्स का शुभारंभ करेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी के आगमन को लेकर वडोदरा को पूरी तरह से सजाया गया है, शहर चारों ओर से जगमगा रहा है। बता दें कि यह भारत में सैन्य विमानों के लिए निजी क्षेत्र की पहली फाइनल असेंबली लाइन होगी इससे पहले अक्टूबर 2022 में प्रधानमंत्री ने वडोदरा FAL की आधारशिला रखी थी।
गौरतलब हो कि सी-295 विमान के निर्माण के तहत कुल 56 एयरक्राफ्ट बनाने की योजना है जिनमें से 16 स्पेन से सीधे एयरबस द्वारा डिलीवर किए जा रहे हैं वहीं बाकी 40 विमान का निर्माण भारत में ही किया जाएगा।
What's Your Reaction?