एयर इंडिया के विमान की भोपाल में इमरजेंसी लैंडिंग, दिल्ली से बेंगलुरु जा रहा था विमान
विमान में कुल 172 यात्री और क्रू मेंबर मौजूद थे, पायलट का अलर्ट मिलते ही राजा भोज एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई।
भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट पर एयर इंडिया की फ्लाइट के इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है, एयर इंडिया की यह फ्लाइट दिल्ली से बैंगलुरु जा रही थी, लेकिन उड़ान के दौरान पायलट को तकनीकी गड़बड़ी के संकेत मिले।
जिसके बाद सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करते हुए विमान को भोपाल डायवर्ट किया गया, विमान में कुल 172 यात्री और क्रू मेंबर मौजूद थे, पायलट का अलर्ट मिलते ही राजा भोज एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई।
जिसके बाद विमान में सवार सभी यात्रियों और क्रू मेंबर्स ने राहत की सांस ली
What's Your Reaction?