पंजाबियों को Canada ने दिया बड़ा झटका! Visa को लेकर सामने आया नया अपडेट
नए लागू नियमों के तहत अब बॉर्डर और इमिग्रेशन अधिकारी स्टडी और वर्क परमिट जैसे अस्थायी निवास वीजा को सीधे रद्द कर सकेंगे।

अमेरिका के बाद अब कनाडा ने पंजाबियों को बड़ा झटका दिया है। अगर आप कनाडा में पढ़ाई और नौकरी करने का मन बना रहे हैं तो मुश्किलें बढ़ गई हैं। दरअसल, कनाडा ने अपने इमिग्रेशन नियमों को पहले से ज्यादा सख्त कर दिया है। नए लागू नियमों के तहत अब बॉर्डर और इमिग्रेशन अधिकारी स्टडी और वर्क परमिट जैसे अस्थायी निवास वीजा को सीधे रद्द कर सकेंगे।
जानकारी के मुताबिक नियमों में ये बदलाव इमिग्रेशन, रिफ्यूजीज एंड सिटिजनशिप कनाडा (IRCC) ने लागू किए हैं। गौरतलब है कि ये 31 जनवरी, 2025 को लागू हुए थे और कनाडा गजट II में प्रकाशित भी हुए थे।
नए नियमों के तहत, अधिकारी इलेक्ट्रॉनिक ट्रैवल ऑथराइजेशन (ETA) और परमानेंट रेजिडेंस वीज़ा (TRV) को रद्द कर सकते हैं। हालाँकि, ऐसा तब हो सकता है जब कोई व्यक्ति अयोग्य हो या गलत जानकारी दे या उसका कोई आपराधिक रिकॉर्ड हो। इसके अलावा, अब कुछ परिस्थितियों में स्टडी और वर्क परमिट भी रद्द किए जा सकते हैं। परमिट रद्द किया जा सकता है अगर परमिट धारक कनाडा का स्थायी निवासी बन जाता है, मर जाता है या उसके दस्तावेजों में कोई प्रशासनिक गलती पाई जाती है।
What's Your Reaction?






