Air India के बेड़े में दाखिल हुआ नया विमान, 8 साल बाद मिला 'लाइन फिट' विमान
टाटा ग्रुप के मालिकाना हक वाली एयर इंडिया ने अपना पहला "लाइन-फिट" बोइंग 787-9 एयरक्राफ्ट ले लिया है। यह आठ साल से ज़्यादा समय में एयरलाइन के फ्लीट में शामिल होने वाला पहला "ड्रीमलाइनर" भी है।
टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयर इंडिया ने अपने बेड़े में पहली बार ‘लाइन फिट’ बोइंग 787-9 ड्रीमलाइनर को शामिल कर एक अहम उपलब्धि हासिल की है। यह विमान पिछले आठ सालों से भी अधिक समय में एयर इंडिया के बेड़े में शामिल होने वाला पहला नया ड्रीमलाइनर भी है। विमानन क्षेत्र में ‘लाइन फिट’ का अर्थ होता है कि किसी विमान में आवश्यक उपकरण, सिस्टम या सुविधाएं निर्माण के दौरान ही फैक्ट्री में लगाई जाती हैं, न कि बाद में अलग से जोड़ी जाती हैं।
वरिष्ट अधिकारी ने दी जानकारी
एयर इंडिया के एक वरिष्ठ अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि 7 जनवरी को सिएटल स्थित बोइंग के एवरेट संयंत्र में इस ड्रीमलाइनर का स्वामित्व औपचारिक रूप से एयर इंडिया को सौंपा गया। नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) द्वारा आवश्यक निरीक्षण पूरा होने के बाद, इस विमान के अगले कुछ दिनों में भारत पहुंचने की संभावना है। जनवरी 2022 में टाटा समूह द्वारा अधिग्रहण के बाद यह एयर इंडिया का पहला ‘लाइन फिट’ ड्रीमलाइनर विमान है।
अधिकारी के अनुसार, इससे पहले एयर इंडिया ने अक्टूबर 2017 में अंतिम बार ‘लाइन फिट’ ड्रीमलाइनर प्राप्त किया था, उस समय कंपनी सरकार के स्वामित्व में थी। यह नया विमान एयर इंडिया का पहला ‘वाइड-बॉडी’ विमान भी है और 2023 में दिए गए 220 बोइंग विमानों के ऑर्डर में शामिल 52वां विमान है।
एयरबस और बोइंग से बड़े पैमाने पर ऑर्डर
जनवरी 2022 में टाटा समूह द्वारा अधिग्रहण के बाद, एयर इंडिया ने अपने बेड़े के विस्तार और आधुनिकीकरण के लिए 350 एयरबस और 220 बोइंग विमानों का बड़ा ऑर्डर दिया। एयरबस के इस ऑर्डर में से अब तक 6 ए350 विमान एयर इंडिया के बेड़े में शामिल हो चुके हैं। इसके अलावा, एयर इंडिया के पास पहले से विस्तारा के 26 बोइंग 787-8 और 6 बोइंग 787-9 विमान भी हैं।
विस्तारा का एयर इंडिया में विलय हो चुका है, जिसके बाद एयर इंडिया समूह के पास कुल 300 से अधिक विमान हो गए हैं। इनमें से लगभग 185 विमान एयर इंडिया के और बाकी एयर इंडिया एक्सप्रेस के हैं। अधिकारी ने यह भी बताया कि पुराने ड्रीमलाइनर विमानों में से करीब एक दर्जन विमानों को नए सिरे से तैयार कर 2026 तक दोबारा सेवा में लाया जा सकता है।
यह भी पढ़ें : ‘लैंड फॉर जॉब’ केस में लालू परिवार की बढ़ी टेंशन, अदालत ने कहा “आपराधिक...
What's Your Reaction?