भारत से विवाद के बाद अपने ही घर में घिर गए PM जस्टिन ट्रूडो, उनकी ही पार्टी ने मांगा इस्तीफा
बता दें कि भारत के साथ राजनयिक विवादों के बाद कनाडा में जस्टिन ट्रूडो और उनकी पार्टी की लोकप्रियता में भारी गिरावट आई है यही वजह है कि ट्रूडो पर प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने का दबाव डाला जा रहा है।
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो भारत से राजनयिक विवाद कर के खुद के ही घर में घिरते हुए नजर आ रहे हैं। जस्टिन ट्रूडो की पार्टी के ही सदस्यों और सांसदों ने उनसे इस्तीफा मांगते हुए उन्हें चौथे कार्यकाल के लिए दावेदारी पेश नहीं करने के लिए कहा है जिसको लेकर उन्हें इस मामले में फैसला लेने के लिए 28 अक्तूबर तक के लिए एक अल्टीमेटम भी दे दिया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उनकी ही पार्टी के कुछ सांसदों ने तो यहां तक कह दिया कि अगर 28 अक्तूबर तक ट्रूडो ने पद छोड़ने का फैसला नहीं किया तो उन्हें इसके गंभीर नतीजे भुगतने होंगे। दरअसल 20 सांसदों ने जस्टिन ट्रूडो को एक चिट्ठी लिखकर उनसे प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने की मांग की है।
मीडिया रिपोर्ट की माने तो कनाडा की लिबरल पार्टी के एक सासंद केन मैकडोनाल्ड का कहना है कि 'उन्हें सुनना शुरू करना चाहिए और लोगों की बातें भी सुननी चाहिए।' बता दें कि सांसद केर मैकडोनाल्ड भी उन 20 सांसदों में शामिल हैं, जिन्होंने ट्रूडो को प्रधानमंत्री के पद से हटाने की मांग को लेकर चिट्ठी लिखी है।
बता दें कि भारत के साथ राजनयिक विवादों के बाद कनाडा में जस्टिन ट्रूडो और उनकी पार्टी की लोकप्रियता में भारी गिरावट आई है यही वजह है कि ट्रूडो पर प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने का दबाव डाला जा रहा है।
What's Your Reaction?