आसमान से बरसी आफत, सहस्त्रधारा में बादल फटने से मची तबाही, कई होटल और दुकानें बही
आईटी पार्क देहरादून के पास सड़कों पर वाहन खिलौनों की तरह बहते नजर आए।
उत्तराखंड पर एक बार फिर आसमानी आफत टूट पड़ी है। देहरादून और उसके आसपास का इलाका एक बार फिर प्राकृतिक आपदा का शिकार हुआ है। सहस्त्रधारा में बादल फटने से भारी तबाही हुई है, जिसका आस-पास के इलाकों पर भी काफी असर देखा जा रहा है। कहीं पुल टूट गए, कहीं नदी का बहाव हाईवे तक आ पहुंचा, तो कहीं मंदिर परिसर मलबे से पट गया। हालात इतने बिगड़े कि प्रशासन को स्कूल बंद करने पड़े और राहत-बचाव टीमों को मोर्चा संभालना पड़ा।
वहीं उत्तराखंड के कई अन्य इलाकों में भारी बारिश भी लोगों के लिए मुसीबत साबित हो रही है। टपकेश्वर महादेव मंदिर के परिसर में करीब 2 फीट तक मलबा जमा हो गया है, जिसकी वजह से मंदिर क्षेत्र में भारी नुकसान हुआ है। आईटी पार्क देहरादून के पास सड़कों पर वाहन खिलौनों की तरह बहते नजर आए।
सहस्त्रधारा में अचानक आए सैलाब में कई दुकानें और घर बह गये, जिसमें कई लोगों के लापता होने की खबर हैं। बादल फटने की ये घटना सुबह करीब पांच बजे हुई। फिलहाल SDRF-NDRF और स्थानीय प्रशासन राहत और बचाव के काम में जुटे हैं।
What's Your Reaction?