जम्मू कश्मीर में फिर हुआ आतंकी हमला, गैर-कश्मीरी को बनाया निशाना
गौरतलब हो कि पिछले एक सप्ताह में कश्मीर में गैर-स्थानीय मजदूरों पर लगातार हमले हो रहे है।
जम्मू कश्मीर में एक फिर गैर-कश्मीरी लोगों पर हमला किया गया है बताया जा रहा है कि यह आतंकी हमला त्राल में हुआ है जिस हमले में एक बार फिर गैर-कश्मीरी मजदूरों को निशाना बनाया गया है। इस आतंकी हमले में उत्तर प्रदेश के बिजनौर का रहने वाला व्यक्ति घायल हो गया है जिसे फिलहाल उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बता दें कि इससे पहले भी जम्मू कश्मीर के गांदरबल में श्रीनगर-लेह हाईवे पर सोनमर्ग के पास गगनगीर इलाके में जेड मोड़ सुरंग निर्माण कर रही कंपनी में कार्यरत प्रवासी मजदूरों पर रविवार की रात आतंकियों ने हमला कर एक डॉक्टर और छह मजदूरों की हत्या कर दी थी।
अधिकारियों ने बताया कि बिजनौर निवासी व्यक्ति को आतंकवादियों ने निशाना बनाया है हमले के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर आतंकियों की तलाश शुरू कर दी है, इस हमले में उस व्यक्ति के हाथ में गोली लगी है गौरतलब हो कि पिछले एक सप्ताह में कश्मीर में गैर-स्थानीय मजदूरों पर लगातार हमले हो रहे है।
What's Your Reaction?