अवैध फर्नीचर मार्केट पर प्रशासन की कार्रवाई, सरकारी जमीन पर बनी मार्केट पर चला बुलडोजर
चंडीगढ़ के सेक्टर-53-54 की सड़क के किनारे सरकारी जमीन पर बनी वर्षों पुरानी फर्नीचर मार्केट पर प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए बुलडोजर चलाया.

चंडीगढ़ के सेक्टर-53-54 की सड़क के किनारे सरकारी जमीन पर बनी वर्षों पुरानी फर्नीचर मार्केट पर प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए बुलडोजर चलाया. कार्रवाई से पहले चंडीगढ़ के डीसी निशांत कुमार यादव ने पुलिस, नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग, फायर डिपार्टमेंट और अन्य संबंधित विभागों के साथ-साथ तीनों एसडीएम को निर्देश दिए. इसके साथ ही बुलडोजर कार्रवाई के दौरान किसी भी तरह की अप्रिय घटना न हो इसके लिए भारी संख्या में पुलिसबल को तैनात किया गया है.
What's Your Reaction?






