AAP ने जारी की 19 उम्मीदवारों की छठी लिस्ट, जानिए किसे मिली कहां से टिकट 

हरियाणा विधानसभा चुनाव के आज नामांकन का आखिरी दिन हैं। वहीं, आम आदमी पार्टी ने छठी सूची जारी कर दी है। इस लिस्ट में 19 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है।

Sep 12, 2024 - 10:53
 17
AAP ने जारी की 19 उम्मीदवारों की छठी लिस्ट, जानिए किसे मिली कहां से टिकट 

हरियाणा विधानसभा चुनाव के आज नामांकन का आखिरी दिन हैं। वहीं, आम आदमी पार्टी ने छठी सूची जारी कर दी है। इस लिस्ट में 19 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है। इससे पहले आप ने 9 उम्मीदवारों की पांचवीं सूची जारी की थी। आप ने 89 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। 

जाने किसे मिली कहां से टिकट 

आम आदमी पार्टी ने कालका से ओपी गुर्जर, पंचकूला से प्रेम गर्ग, अंबाला सिटी से केतन शर्मा, मुलाना से गुरतेज सिंह, शाहबाद से आशा पठानिया, पेहोवा से गेहाल सिंह संधू, गुहला से राकेश खानपुर, पानीपत सिटी से रितू अरोड़ा और जींद से वजीर सिंह ढांडा को मैदान में उताार है। वहीं, फतेहाबाद से कमल बिसला, ऐलानाबाद से मनीष अरोड़ा, नालवा से उमेश शर्मा, लोहारू से गीता शेरोन, बाधरा से राकेश चंदवास, दादरी से धनराज कुंडू, भवानी खेड़ा से धर्मवीर कुंगर, कोसली से हिमंत यादव, फरीदाबाद एनआईटी से रवि डागर और बडकल से ओपी वर्मा को मैदान में उतारा है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow