शंभू बॉर्डर खोलने को लेकर आज SC में सुनवाई, कमेटी गठन के लिए पंजाब-हरियाणा देंगे नाम
पिछली सुनवाई पर अदालत ने यह आदेश दिए थे साथ ही साफ किया था कि अगर वह ऐसा नहीं कर सकते है तो यह काम कोर्ट पर भी छोड़ा जा सकता है।
शंभू बॉर्डर के खोलने को लेकर पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के आदेशों को हरियाणा सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है, सरकार की याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है इस दौरान पंजाब और हरियाणा दोनों सरकारों की तरफ से एक स्वतंत्र कमेटी गठित करने के लिए लोगों के नाम अदालत में रखे जाएंगे जो कि इस मामले को सुलझाने के लिए काम करेंगे वहीं पिछली सुनवाई पर अदालत ने यह आदेश दिए थे साथ ही साफ किया था कि अगर वह ऐसा नहीं कर सकते है तो यह काम कोर्ट पर भी छोड़ा जा सकता है।
What's Your Reaction?