बरनाला में दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या, इलाके में फैली सनसनी
बरनाला में दिनदहाड़े हुई हत्या की वारदात ने इलाके में सनसनी फैला दी है। शैहना बस स्टैंड के पास अज्ञात हमलावरों ने पूर्व महिला सरपंच के बेटे सुखविंद्र सिंह को गोली मार दी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई
बरनाला में दिनदहाड़े हुई हत्या की वारदात ने इलाके में सनसनी फैला दी है। शैहना बस स्टैंड के पास अज्ञात हमलावरों ने पूर्व महिला सरपंच के बेटे सुखविंद्र सिंह को गोली मार दी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। हत्या के बाद पूरे इलाके में अलर्ट जारी कर दिया गया है।
पुलिस हमलावरों की तलाश में जुटी है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके। फिलहाल, हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है।
What's Your Reaction?