इजरायल से 162 भारतीयों का एक जत्था जॉर्डन पहुंचा, ईरान से भारत पहुंचे 285 भारतीय
इनके अलावा इजराइल के युद्ध क्षेत्र से 162 भारतीय सुरक्षित जॉर्डन पहुंच चुके हैं, जिन्हें जल्द ही दिल्ली लाया जाएगा।

ईरान और इजराइल के बीच चल रहे संघर्ष में भारत सरकार अपने नागरिकों की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने के लिए "ऑपरेशन सिंधु" नाम से एक विशेष अभियान चला रही है। इसके तहत रविवार रात 11:10 बजे ईरान से 285 भारतीयों को लेकर एक विशेष विमान दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचा। इनके अलावा इजराइल के युद्ध क्षेत्र से 162 भारतीय सुरक्षित जॉर्डन पहुंच चुके हैं, जिन्हें जल्द ही दिल्ली लाया जाएगा।
उदाहरण के लिए ऑपरेशन सिंधु के तहत रविवार रात तक कुल 1713 भारतीयों को सुरक्षित भारत लाया जा चुका है। ईरान से भारत आने वाली यह आठवीं निकासी उड़ान थी। इनके अलावा बताया जा रहा है कि इजराइल से जॉर्डन पहुंचने वाले भारतीयों को अम्मान से वापस भारत लाया जाएगा, जबकि 200 से अधिक लोगों वाले भारतीयों का एक और जत्था कल तक जॉर्डन पहुंचने की उम्मीद है, जहां से उन्हें भारत लाने की तैयारी की जा रही है।
हालात बिगड़ने की आशंका
ईरान और इजरायल के बीच तनाव बढ़ने के बाद भारत सरकार ने पिछले सप्ताह ऑपरेशन सिंधु की शुरुआत की थी। दोनों देशों ने एक-दूसरे के शहरों, सैन्य और सामरिक प्रतिष्ठानों पर सैकड़ों मिसाइल और ड्रोन हमले किए हैं। रविवार सुबह अमेरिका द्वारा ईरान के तीन प्रमुख परमाणु प्रतिष्ठानों पर बमबारी किए जाने के बाद स्थिति और खराब हो गई।
इस खतरे को देखते हुए भारत ने चार्टर्ड विमानों के जरिए ईरान के मशहद शहर, आर्मेनिया की राजधानी येरेवन और तुर्कमेनिस्तान की राजधानी अश्गाबात से भारतीय नागरिकों को निकालना शुरू कर दिया। शुक्रवार को ईरान ने हवाई क्षेत्र प्रतिबंधों में ढील देते हुए मशहद से तीन विमानों को उड़ान भरने की अनुमति दी।
अर्मेनिया, तुर्कमेनिस्तान के रास्ते लाए जा रहे भारतीय
ऑपरेशन सिंधु की पहली फ्लाइट शुक्रवार रात 290 भारतीयों को लेकर नई दिल्ली पहुंची। इसके बाद दूसरी फ्लाइट शनिवार दोपहर 310 नागरिकों को लेकर पहुंची। गुरुवार को अर्मेनिया की राजधानी येरेवन से भी एक विशेष फ्लाइट भारत पहुंची। वहीं, तुर्कमेनिस्तान की राजधानी अश्गाबात से एक और फ्लाइट शनिवार सुबह दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर उतरी।
भारतीय विदेश मंत्रालय, भारतीय दूतावासों और नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने मिलकर यह सुनिश्चित किया है कि किसी भी भारतीय को खतरे में न रहना पड़े। सभी निकासी उड़ानों को चार्टर्ड किया गया है और आवश्यक चिकित्सा और परामर्श सहायता भी प्रदान की जा रही है। सरकार ने स्पष्ट किया है कि यह ऑपरेशन तब तक जारी रहेगा जब तक स्थिति सामान्य नहीं हो जाती और हर भारतीय नागरिक को सुरक्षित घर पहुंचाने का पूरा प्रयास किया जाएगा।
What's Your Reaction?






