CM योगी ने लाला लाजपत राय को दी श्रद्धांजलि

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 'पंजाब केसरी' लाला लाजपत राय की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी है। वहीं, सीएम योगी ने शिवसेना के संस्थापक बालासाहेब ठाकरे को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी।

Nov 17, 2024 - 11:41
 7
CM योगी ने लाला लाजपत राय को दी श्रद्धांजलि
Advertisement
Advertisement

लाला लाजपत राय का निधन आज ही के दिन यानी 17 नवंबर को हुआ था। आज उनकी पुण्यतिथि है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 'पंजाब केसरी' लाला लाजपत राय की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी है। वहीं, सीएम योगी ने शिवसेना के संस्थापक बालासाहेब ठाकरे को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी।

CM योगी ने पोस्ट किया

सीएम योगी ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर लिखा, "मां भारती की आजादी के लिए अपना सर्वस्व अर्पण करने वाले, स्वराज और स्वदेशी के प्रबल समर्थक महान स्वतंत्रता सेनानी 'पंजाब केसरी' लाला लाजपत राय की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि! आपका त्यागपूर्ण जीवन हम सभी को हमेशा पूरी निष्ठा से राष्ट्र की सेवा करने के लिए प्रेरित करता रहेगा।"

अंग्रेजों के खिलाफ करते थे प्रदर्शन

आपको बता दें कि लाला लाजपत राय का निधन आज ही के दिन यानी 17 नवंबर को हुआ था। लाजपत राय ने भारत को अंग्रेजों की गुलामी की जंजीरों से आजाद कराने में अहम भूमिका निभाई थी। वे अंग्रेजों के खिलाफ शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे थे। लेकिन उस दौरान अंग्रेजों द्वारा किए गए लाठीचार्ज में लाला लाजपत राय बुरी तरह घायल हो गए थे। इस घटना के कुछ दिनों बाद ही उनकी मृत्यु हो गई थी।

बाला साहब ठाकरे को श्रद्धांजलि दी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिवसेना संस्थापक बाला साहब ठाकरे को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर पोस्ट कर कहा, "राष्ट्रवाद की प्रखर आवाज, अद्वितीय वक्ता, शिवसेना संस्थापक आदरणीय बाला साहब ठाकरे की पुण्यतिथि पर उन्हें कोटि-कोटि नमन और विनम्र श्रद्धांजलि!" ठाकरे का जन्म 23 जनवरी 1926 को महाराष्ट्र के पुणे में हुआ था और 17 नवंबर 2012 को मुंबई में उनका निधन हो गया था। ठाकरे ने 1966 में शिवसेना की स्थापना की थी और एक कार्टूनिस्ट के रूप में अपना करियर शुरू किया था।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow