लुधियाना में रिमोट से होगा 121 फीट ऊंचे रावण का दहन, कई जगह ट्रैफिक डायर्वट
विशेष रूप से तैयार किए गए इस रावण के पुतले को आगरा के कलाकारों ने बनाया है, उन्हें इस पुतले को तैयार करने में लगभग 2 महीने का समय लग गया ।
देश भर में आज विजयादशमी का पर्व धूम-धाम से मनाया जा रहा है, देश के कई हिस्सों में रामलीला का आयोजन भी किया जा रहा है जिस कड़ी में आज दशहरे के अवसर पर रावण के पुतले का दहन भी किया जाएगा।
लुधियाना के अलग-अलग इलाकों में रावण दहन किया जाएगा। शहर के दरेसी मैदान में विशेष रूप से 121 फीट ऊंचे रावण का रिमोट द्वारा दहन किया जाएगा। तैयार किए गए इस विशेष रावण की मूंछों से आतिशबाजी होगी।
विशेष रूप से तैयार किए गए इस रावण के पुतले को आगरा के कलाकारों ने बनाया है, उन्हें इस पुतले को तैयार करने में लगभग 2 महीने का समय लग गया है।
इस भव्य दशहरे के आयोजन को लेकर शहर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं साथ ही कई जगह ट्रैफिक डायर्वर्ट भी किए जाएंगे ताकि समारोह सुचारू रूप से चल सके और लोगों की सुविधा बनी रहे।
What's Your Reaction?