'PoK' में प्रदर्शनकारियों ने 25 पाकिस्तानी सैनिकों को बनाया बंधक, गोलीबारी में 18 लोगों की मौत
प्रदर्शनकारी पीओके में बुनियादी जरूरतों पर सब्सिडी कटौती का विरोध कर रहे हैं
पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में लोगों ने पाकिस्तानी सरकार और सेना के खिलाफ बिगुल बजा दिया है। पाकिस्तानी सेना की ज्यादतियों से नाराज प्रदर्शनकारियों ने कई सैनिकों को बंधक बना लिया। इन जवानों को मानव ढाल की तरह इस्तेमाल किया जा रहा है, जिससे सुरक्षा बल कोई सीधी कार्रवाई नहीं कर पा रहे हैं।
प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि खुफिया एजेंसियां आंदोलन को तोड़ने के लिए गुप्त हमले करा रही हैं। सादे कपड़ों में आए अज्ञात लोग नेताओं को निशाना बनाते हैं और भीड़ में अफरातफरी फैलाते हैं।
प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए सिक्योरिटी फोर्सेज ने निहत्थे लोगों पर फायरिंग की, जिसमें अठारह लोगों की मौत हो गई, जबकि 200 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।
बता दें कि प्रदर्शनकारी पीओके में बुनियादी जरूरतों पर सब्सिडी कटौती का विरोध कर रहे हैं, और इसी के चलते प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तानी सरकार और सेना के खिलाफ कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है।
ये प्रदर्शन जम्मू-कश्मीर जॉइंट अवामी एक्शन कमेटी की अपील पर हो रहे हैं। प्रदर्शनकारी सरकार पर मौलिक अधिकारों की अनदेखी और महंगाई कंट्रोल न कर पाने का आरोप लगा रहे हैं।
What's Your Reaction?