71 वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स की घोषणा, शाहरुख और विक्रांत मैसी बेस्ट एक्टर
रानी मुखर्जी को फिल्म 'मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे' के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार दिया गया।
शुक्रवार को दिल्ली में 71वें राष्ट्रीय पुरस्कारों की घोषणा की गई। शाहरुख खान और विक्रांत मैसी को संयुक्त रूप से सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिला। शाहरुख को फिल्म 'जवान' और विक्रांत मैसी को '12वीं फेल' के लिए पुरस्कार मिला।
रानी मुखर्जी को फिल्म 'मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे' के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार दिया गया।
शाहरुख खान, विक्रांत मैसी और रानी मुखर्जी, तीनों को पहली बार राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है।
हिंदी फिल्म 'सिर्फ एक बंदा काफी है' को सर्वश्रेष्ठ संवाद का पुरस्कार मिला। इस फिल्म के संवाद दीपक किंगरानी ने लिखे हैं।
शाहरुख खान और विक्रांत मैसी को पहली बार अवॉर्ड
शाहरुख खान और विक्रांत मैसी को 71वें राष्ट्रीय पुरस्कारों में संयुक्त रूप से सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार दिया गया है। शाहरुख को उनकी फिल्म 'जवां' और विक्रांत को '12वीं फेल' के लिए यह पुरस्कार मिला है। 'जवां' एक एक्शन थ्रिलर फिल्म थी। इस फिल्म में शाहरुख डबल रोल में नजर आए थे। वहीं, विक्रांत की यह फिल्म एक बायोग्राफिकल ड्रामा थी। यह फिल्म IPS ऑफिसर मनोज कुमार शर्मा और उनकी पत्नी IRS ऑफिसर श्रद्धा जोशी के जीवन से प्रेरित थी।
रानी मुखर्जी को भी पहली बार मिला है यह पुरस्कार
रानी मुखर्जी के 30 साल के करियर में यह उनका पहला राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार है। उनकी फिल्म 'मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे' एक सच्ची घटना पर आधारित कानूनी ड्रामा है। यह फिल्म सॉफ्टवेयर इंजीनियर सागरिका चक्रवर्ती की आत्मकथा 'द जर्नी ऑफ ए मदर' से प्रेरित है। आशिमा छिब्बर द्वारा निर्देशित इस फिल्म में रानी ने सागरिका का किरदार निभाया है।
रानी ने यह पुरस्कार माताओं को समर्पित किया
पुरस्कार जीतने के बाद रानी ने कहा- 'मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे' के लिए अपने करियर का पहला राष्ट्रीय पुरस्कार जीतकर मैं अभिभूत हूँ। 30 साल के करियर में यह मेरा पहला राष्ट्रीय पुरस्कार है। एक अभिनेत्री के तौर पर, मुझे कुछ बेहतरीन फिल्मों में काम करने का सौभाग्य मिला है और मुझे उनके लिए बहुत प्यार भी मिला है। 'मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे' में मेरे काम को सम्मानित करने के लिए मैं राष्ट्रीय पुरस्कार जूरी का आभार व्यक्त करती हूँ। मैं इस खुशी को फिल्म की पूरी टीम, मेरे निर्माता निखिल आडवाणी, मोनिशा और मधु, मेरी निर्देशक आशिमा छिब्बर और इस बेहद खास प्रोजेक्ट पर काम करने वाले सभी लोगों के साथ साझा करना चाहती हूँ। यह फिल्म मातृत्व की शक्ति का जश्न मनाती है।
What's Your Reaction?