चंडीगढ़ डंपिंग ग्राउंड पर हर रोज होगी 70 टन कचरे की प्रोसेसिंग, जनता ने किया विरोध

Aug 14, 2024 - 11:24
 20
चंडीगढ़ डंपिंग ग्राउंड पर हर रोज होगी 70 टन कचरे की प्रोसेसिंग, जनता ने किया विरोध
चंडीगढ़ डंपिंग ग्राउंड पर हर रोज होगी 70 टन कचरे की प्रोसेसिंग, जनता ने किया विरोध

चंडीगढ़ के डड्डू माजरा स्थित डंपिंग ग्राउंड में जल्द ही एक नया सिस्टम लगाया जाएगा, जो हर रोज़ करीब 70 टन मिक्स कचरे को गीला और सूखा में अलग करेगा। नगर निगम ने इस काम के लिए 2.33 करोड़ रुपये की बिड स्वीकार की है। इससे कंपोस्ट बनाने में आसानी होगी और पर्यावरण को भी फायदा पहुंचेगा। चंडीगढ़ शहर से हर रोज़ लगभग 500 टन कचरा निकलता है, जिसमें से 300 टन गीला और हॉर्टिकल्चर वेस्ट होता है। 

नगर निगम की मौजूदा क्षमता 450 टन कचरे को प्रोसेस करने की है। अब डंपिंग ग्राउंड पर सूखा कचरा भी प्रोसेस करने की योजना बनाई गई है, जिससे बेडशीट, गद्दे और बैग जैसी चीजों को भी रिसाइकल किया जा सकेगा। लेकिन इस सिस्टम को लेकर डड्डू माजरा इलाके के लोग खासे नाराज़ हैं। उनके मुताबिक, ये नया प्लांट इलाके में समस्याएं बढ़ा सकता है। डड्डू माजरा ज्वाइंट एक्शन कमेटी के अध्यक्ष दयाल कृष्ण ने नगर निगम से अपील की है कि नए प्लांट को कहीं और लगाया जाए। उनका कहना है कि अगर सिस्टम फेल हुआ तो यहां का वातावरण और भी खराब हो सकता है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow