पाकिस्तान ने भारत सहित इन देशों को दी धमकी, जानें वजह

सेना प्रमुख ने कहा कि जो भी हमारे खिलाफ युद्ध की साजिश रचेगा, हमारी जवाबी कार्रवाई उसके लिए बहुत दर्दनाक होगी।

Aug 14, 2024 - 11:05
 829
पाकिस्तान ने भारत सहित इन देशों को दी धमकी, जानें वजह
Advertisement
Advertisement
पाकिस्तान में आज (14 अगस्त) स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है। ऐसे में पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर का एक बयान काफी वायरल हो रहा है। दरअसल, उन्होंने धमकी दी है कि अगर उनके देश पर किसी भी तरह का हमला होता है तो पाकिस्तान जवाबी कार्रवाई करेगा। यह धमकी सीधे तौर पर भारत, अफगानिस्तान और ईरान के लिए मानी जा रही है, क्योंकि पाकिस्तान का इन देशों के साथ विवाद चल रहा है। सेना प्रमुख ने कहा कि जो भी हमारे खिलाफ युद्ध की साजिश रचेगा, हमारी जवाबी कार्रवाई उसके लिए बहुत दर्दनाक होगी। मुनीर ने आजादी परेड को संबोधित करते हुए यह बयान जारी किया। मुनीर ने यहां तक ​​कहा कि पाकिस्तान के लोग और उसके सुरक्षा बल कभी पीछे नहीं हटेंगे और किसी को भी देश पर बुरी नजर नहीं डालने देंगे।

इसलिए अफगानिस्तान से चिढ़ा हुआ है पाकिस्तान

पाकिस्तान इस समय टीटीपी आतंकियों से परेशान है। TTP को तालिबान का समर्थन हासिल है। इसलिए पाकिस्तान अफगानिस्तान से चिढ़ा हुआ है, क्योंकि कई बार कहने के बावजूद तालिबान पाकिस्तान की मदद नहीं कर रहा है। वहीं, पाकिस्तान ने चीन, सऊदी अरब, यूएई, कतर और तुर्की की तारीफ की। सेना प्रमुख ने कहा कि हम अफगानिस्तान से बेहतर संबंध चाहते हैं। पाकिस्तान ने टीटीपी आतंकियों को पनाह देने का भी जिक्र किया।

भारत को भी दिखाई आंख

पाकिस्तान ने कश्मीर मुद्दे पर भी भारत को आंख दिखाई। मुनीर ने कश्मीर और फिलिस्तीन को लेकर चिंता जताई। उन्होंने भारत के कश्मीर का जिक्र करते हुए कहा कि हम संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों में उनके अधिकारों के लिए उनके साथ मजबूती से खड़े हैं और कश्मीर के बहादुर लोगों को अपना नैतिक समर्थन देने का आश्वासन देते हैं। उन्होंने गाजा के लोगों के खिलाफ इजरायल के अत्याचारों की गंभीरता को समझने का भी आह्वान किया। उन्होंने इस बारे में सवाल भी उठाए।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow