पीएम किसान योजना की 18 किस्त जारी, करोड़ों किसानों के खाते में ट्रांसफर हुए 2 हजार रुपये

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानि शनिवार 5 अक्टूबर को देश के करोड़ों किसानों को नवरात्रि का उपहार देते हुए किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त जारी कर दी है।

Oct 5, 2024 - 15:21
 12
पीएम किसान योजना की 18 किस्त जारी, करोड़ों किसानों के खाते में ट्रांसफर हुए 2 हजार रुपये
Advertisement
Advertisement

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का इंतजार पिछले लंबे समय से किसानों को है। और अब लाभार्थी किसानों का इंतजार आज खत्म गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानि शनिवार 5 अक्टूबर को देश के करोड़ों किसानों को नवरात्रि का उपहार देते हुए किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त जारी कर दी है। पीएम मोदी ने करीब 9.4 करोड़ किसानों को 20 हजार करोड़ रुपये ट्रांसफर किए। इन सभी किसानों के अकाउंट में 2000 रुपये ट्रांसफर किए गए। 

केंद्र सरकार दे चुकी है कुल 3.45 लाख करोड़ रुपये

आपको बता दें कि पीएम किसान सम्मान निधि के तहत अब तक किसानों को केंद्र सरकार की ओर से कुल 3.45 लाख करोड़ रुपये भेजे जा चुके हैं। अगर किसान अपना स्टेटस चेक करना चाहते हैं तो सबसे पहले किसान योजना के आधिकारिक पोर्टल pmkisan.gov.in पर जाएं। और Know Your Status टैब पर क्लिक करें। पंजीकरण संख्या और कैप्चा कोड भरें, और 'Get Data' पर क्लिक करें। इसके बाद आपका लाभार्थी स्टेटस स्क्रीन पर दिखाई देगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow