बिहार में CTET परीक्षा देते पकड़े गए 12 फर्जी अभ्यर्थी 

बिहार में हो रहे सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (CTET) 2024 में दरभंगा जिले से भी 12 फर्जी परीक्षार्थियों को गिरफ्तार किया गया है।

Jul 8, 2024 - 16:02
 26
बिहार में CTET परीक्षा देते पकड़े गए 12 फर्जी अभ्यर्थी 
बिहार में CTET परीक्षा देते पकड़े गए 12 फर्जी अभ्यर्थी 
Advertisement
Advertisement

गवर्नमेंट एग्जाम के नाम पर हो रहा फर्जीवाड़ा रुकने का नाम ही नही ले रहा। NEET और NET-UG पेपर लीक के बाद अब बिहार में हो रहे सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (CTET) 2024 में दरभंगा जिले से भी 12 फर्जी परीक्षार्थियों को गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है रविवार को आयोजित CTET की परीक्षा में ये 12 नकली परीक्षार्थी पैसे लेकर दूसरे की जगह पेपर लिख रहे थे, लेकिन बायोमेट्रिक फिंगरप्रिंट स्कैन के दौरान पकड़े जाने पर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। आरोपी परीक्षार्थियों में दो महिलाएं भी शामिल हैं। 

आरोपियों से पूछताछ जारी 

दरभंगा एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने बताया कि 9 लोगों को लहेरिया सराय थाना क्षेत्र के विभिन्न परीक्षा केंद्रों से, जबकि दो को सदर पुलिस स्टेशन और एक को बहादुरपुर पुलिस स्टेशन के तहत पकड़ा गया। नकली परीक्षार्थी बनकर परीक्षा देने के लिए इन लोगों को करीब 50-50 हजार रुपए दिए जा रहे थे। पुलिस को यह भी शक है कि ये आरोपी किसी अंतरराज्यीय धोखाधड़ी सिंडिकेट से जुड़े हो सकते हैं। हालांकि, गिरफ्तार लोगों से अभी पूछताछ जारी है और दूसरे संभावित आरोपियों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow