पिस्तौल से रील बनाना पड़ा महंगा, युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

सदर थाने के एसएचओ अमृतपाल सिंह ने बताया कि युवक की पहचान जगसीर खान गांव झंडी जिला पटियाला के रूप में हुई है। युवक ने अपने सोशल मीडिया (इंस्टाग्राम) अकाउंट पर रील पोस्ट की थी जिसमें उसने दोनों हाथों में दो पिस्तौल पकड़ रखी थीं।

Jul 28, 2024 - 19:31
Jul 29, 2024 - 09:22
 29
पिस्तौल से रील बनाना पड़ा महंगा, युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पटियाला में एक युवक को सोशल मीडिया पर पिस्तौल से रील बनाना भारी पड़ गया। सोशल मीडिया पर रील वायरल होने के बाद पुलिस की साइबर क्राइम विंग ने इस पर संज्ञान लिया, जिसके बाद पटियाला के मॉडल टाउन थाने की पुलिस ने युवक के विरूद्ध मामला दर्ज कर उसे अरेस्ट कर लिया।

सदर थाने के एसएचओ अमृतपाल सिंह ने बताया कि युवक की पहचान जगसीर खान गांव झंडी जिला पटियाला के रूप में हुई है। युवक ने अपने सोशल मीडिया (इंस्टाग्राम) अकाउंट पर रील पोस्ट की थी जिसमें उसने दोनों हाथों में दो पिस्तौल पकड़ रखी थीं।

जब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस की नजर पड़ी। पुलिस ने सोशल मीडिया अकाउंट से युवक की पहचान की और उसे अरेस्ट कर लिया। युवक कॉलेज में पढ़ता है। उसका कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है।

जांच आगे बढ़ी तो पुलिस ने युवक जगसीर सिंह से असलहा लाइसेंस मांगा, मगर युवक असलहा लाइसेंस दिखाने में नाकाम रहा। पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध बीएनएस के नए नियमों की धारा 30 के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है। फिलहाल उसे अरेस्ट कर लिया गया है और दिखाए गए हथियारों के बारे में जानकारी ली जा रही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow