सोसायटी की लिफ्ट में फंसे 6 बच्चे समेत 10 लोग, 30 मिनट तक नहीं मिली कोई मदद
बच्चों की आवाज सुनकर रेजिडेंट ने मेंटेनेंस टीम को सूचना दी। जिसके बाद कर्मचारी मौके पर पहुंचे और लोगों को लिफ्ट से बाहर निकाला। रेजिडेंट्स ने इस मामले की शिकायत पुलिस से की है। आरोप है कि मेंटेनेंस में लापरवाही बरती जा रही है।
ग्रेनो वेस्ट के सेक्टर 4 स्थित आम्रपाली गोल्फ होम्स सोसाइटी में शुक्रवार को 6 बच्चों समेत 10 लोग 30 मिनट तक लिफ्ट में फंसे रहे। घटना से सभी काफी डरे हुए थे। आरोप है कि लिफ्ट में फंसे लोगों ने कई बार सिक्योरिटी अलार्म बजाया, लेकिन टावर में मौजूद सुरक्षाकर्मी मदद के लिए नहीं आए। बच्चों की आवाज सुनकर रेजिडेंट ने मेंटेनेंस टीम को सूचना दी। जिसके बाद कर्मचारी मौके पर पहुंचे और लोगों को लिफ्ट से बाहर निकाला। रेजिडेंट्स ने इस मामले की शिकायत पुलिस से की है। आरोप है कि मेंटेनेंस में लापरवाही बरती जा रही है।
रेजिडेंट्स ने बताया कि दोपहर 12 बजे सोसाइटी के सी-1 टावर में कन्या पूजन के बाद ऊपरी मंजिल से नीचे जाने के लिए 6 बच्चे लिफ्ट में सवार हुए। लिफ्ट में तीन बच्चियों के माता-पिता भी मौजूद थे। ऊपर से आते समय लिफ्ट अचानक बंद हो गई और दरवाजा नहीं खुला। काफी देर तक लिफ्ट नहीं आई, थोड़ी देर बाद उन्हें लिफ्ट से लड़कियों के चीखने की आवाज सुनाई दी। इसके बाद उन्होंने तुरंत मेंटेनेंस ऑफिस को सूचना दी। मेंटेनेंस कर्मचारी मौके पर पहुंचे और सभी लड़कियों और निवासियों को बाहर निकाला। इस दौरान सभी करीब 30 मिनट तक लिफ्ट में फंसे रहे। जिससे उनकी हालत बिगड़ गई।
अलार्म बजने पर भी नहीं मिली मदद
लोगों का आरोप है कि लिफ्ट का अलार्म बजने पर कोई मदद के लिए नहीं आया। लिफ्ट में लगा इमरजेंसी अलार्म कई बार बजा, लेकिन कोई गार्ड नहीं आया। आरोप है कि टावर में गार्ड न होने की वजह से कोई उनकी मदद के लिए नहीं आया। लोगों ने मेंटेनेंस और एओए प्रबंधन के रवैये पर सवाल उठाए हैं।
What's Your Reaction?