चंडीगढ़ पुलिस प्रशासन में भारी फेरबदल, 2 DSP समेत कईं इंस्पेक्टर किए गए इधर से उधर, देखिए लिस्ट

Nov 27, 2024 - 12:47
Nov 27, 2024 - 13:02
 12
चंडीगढ़ पुलिस प्रशासन में भारी फेरबदल, 2 DSP समेत कईं इंस्पेक्टर किए गए इधर से उधर, देखिए लिस्ट
Advertisement
Advertisement

दीपक शर्मा, चंडीगढ़ : चंडीगढ़ पुलिस विभाग में कईं अधिकारियों के ट्रांसफर आदेश जारी किए गए हैं। इनमें दो डीएसपी,दो ओआरपी इंस्पेक्टर समेत 15 इंस्पेक्टरो को इधर से उधर किया है, जिसमें डीएसपी हाई कोर्ट की सुरक्षा का कामकाज देख रहे उदयपाल सिंह को अहम जिम्मेवारी देते हुए एसडीपीओ सेन्ट्रल का जिम्मा सौंपा गया है।

DSP सुखविंदर पाल सिंह सोंधी को DSP IRB से DSP हाई कोर्ट सुरक्षा लगाया गया। वही इंस्पेक्टर बलदेव कुमार को इंचार्ज कंप्यूटर सैक्शन एड कैंटीन से थाना एएनटीएफ, इंस्पेक्टर मनिंदर सिंह को हाई कोर्ट सुरक्षा से इंचार्ज ऑपरेशन सैल, इंस्पेक्टर शेर सिंह को इंचार्ज ऑपरेशन सैल से इंचार्ज पीओ एड समन स्टॉफ, इंस्पेक्टर सरिता रॉय को पुलिस लाइन से इंचार्ज कंप्यूटर सेक्शन एड कैंटीन, इंस्पेक्टर रोहित कुमार को थाना एएनटीएफ से थाना 17 प्रभारी, इंस्पेक्टर ओआरपी सतिंदर को VIP सुरक्षा से थाना 34 का प्रभारी,इंस्पेक्टर जसबीर सिंह को इंचार्ज हाई कोर्ट मॉनिटरिंग सैल से थाना मलोया प्रभारी 30 नवंबर से, इंस्पेक्टर मलकीत सिंह इंचार्ज पीओ एड समन स्टॉफ से ट्रैफिक, इंस्पेक्टर जसपाल सिंह को ट्रैफिक से पीसीआर, इंस्पेक्टर सुखदीप सिंह को सुरक्षा विंग से इंचार्ज हाई कोर्ट मॉनिटरिंग सैल, इंस्पेक्टर राजदीप सिंह को पुलिस लाइन से सुरक्षा विंग, इंस्पेक्टर आरती गोयल को PCR से हाइकोर्ट सुरक्षा, इंस्पेक्टर दया राम को CDI से सीडीआई एड अतिरिक्त चार्ज आरआई लाइन, इंस्पेक्टर लखबीर सिंह को थाना 34 प्रभारी से ट्रैफिक,इंस्पेक्टर ओआरपी सतविंदर सिंह को PCR से PS क्राइम में लगाया गया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

MH One News As a passionate news reporter, I am driven by an insatiable curiosity and an unwavering commitment to truth. With a keen eye for detail and a relentless pursuit of stories, I strive to deliver timely and accurate information that empowers and engages readers.