कन्नौज: डिवाइडर तोड़कर ट्रक से टकराई कार, 5 डॉक्टरों की हुई मौत
यह हादसा आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर उस वक्त हुआ जब यह सभी लोग शादी समारोह में हिस्सा सम्मलित होकर लखनऊ से वापस लौट रहे थे।
उत्तरप्रदेश के कन्नौज से बेहद ही दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है जहां लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि यहां एक्सप्रेस-वे पर एक बेकाबू कार डिवाइडर तोड़कर दूसरी तरफ ट्रक से टकरा गई जिस हादसे में कार में सवार 5 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हादसे में मारे गए सभी लोग सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में तैनात डॉक्टर थे जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर उस वक्त हुआ जब यह सभी लोग शादी समारोह में हिस्सा सम्मलित होकर लखनऊ से वापस लौट रहे थे। हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने शवों को कब्जे में लेकर घायल को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया।
What's Your Reaction?