जल्द ही रीलीज होगी 'केसरी चैप्टर 2', अक्षय कुमार ने जारी किया प्रोमो
साल 2019 में रीलीज हुई फिल्म 'केसरी' की सफलता के बाद फैंस को इस फिल्म के सीक्वल 'केसरी चैप्टर 2' का बेसब्री से इंतजार है।

अक्षय कुमार ने अपनी आगामी फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' का प्रोमो जारी किया है, इसके साथ ही उन्होंने पोस्ट करते हुए लिखा कि 'कुछ लड़ाइयां हथियारों से नहीं जीती जातीं'।
'केसरी चैप्टर 2' में जलियांवाला बाग नरसंहार को दर्शाया जाएगा। अक्षय कुमार ने बताया कि 'केसरी चैप्टर 2' का टीजर 24 मार्च को रिलीज होगा और यह फिल्म 18 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
इस फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो इस फिल्म में अक्षय कुमार, अनन्या पांडे के साथ-साथ आर माधवन भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
साल 2019 में रीलीज हुई फिल्म 'केसरी' की सफलता के बाद फैंस को इस फिल्म के सीक्वल 'केसरी चैप्टर 2' का बेसब्री से इंतजार है।
What's Your Reaction?






