लोकसभा चुनाव: बिहार में NDA के एकमात्र मुस्लिम सांसद महबूब अली कैसर RJD में हुए शामिल

हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि राजद, जिसने 23 लोकसभा सीट में से एक को छोड़कर सभी के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की है, कैसर को चुनाव मैदान में उतारेगी या नहीं।

लोकसभा चुनाव: कांग्रेस ने पंजाब, बिहार के लिए CEC की बैठक की, बहुत जल्द घोषित हो सकती है उम्मीदवारों की अगली सूची

कांग्रेस पंजाब में सभी 13 सीट पर चुनाव लड़ रही है, वहीं बिहार में वह नौ सीट पर उम्मीदवार उतारने के लिए तैयार है और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) तथा वाम दलों के साथ महागठबंधन का हिस्सा है।

लोकसभा चुनाव: RJD ने जारी किया घोषणा पत्र, किया एक करोड़ युवाओं को सरकारी नौकरी का वादा

उन्होंने कहा,‘‘ हमने पांच लाख सरकारी नौकरी की व्यवस्था की । जाति आधारित गणना कराई और आरक्षण की सीमा को बढ़ाकर 75 प्रतिशत किया ।’’

मध्य प्रदेश की अदालत ने शस्त्र मामले में लालू यादव के खिलाफ ‘स्थायी गिरफ्तारी वारंट’ जारी किया

‘‘1995-97 का यह मामला फर्जी दस्तावेजों का उपयोग कर यहां एक अधिकृत डीलर से हथियार खरीदे जाने से संबंधित है। इंदरगंज थाने में दर्ज इस मामले में 23 आरोपी थे और सभी के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया जा चुका है। इनमें से यादव को भगोड़ा घोषित किया गया है।’’

लोकसभा चुनाव: चिराग पासवान ने जमुई सीट अपने बहनोई के लिए छोड़ी, RJD की अर्चना कुमारी से होगी टक्कर

आरजेडी उम्मीदवार अर्चना कुमारी का मानना है कि इलाके में बेरोजगारी अहम मुद्दा है। वहीं अरुण भारती मानते हैं कि जमुई निर्वाचन क्षेत्र में चिराग पासवान का काम बोलता है और युवाओं के वोट उनके ही पाले में गिरेंगे।

बिहार: I.N.D.I. गठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर बनी बात, RJD 26 और कांग्रेस 9 सीटों पर लड़ेगी चुनाव

वाम दलों को भी 5 सीटें देने के लिए आपसी सहमति बन चुकी है। बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 में राष्ट्रीय जनता दल बिहार में बड़े भाई की भूमिका निभाएगी।

बिहार: कांग्रेस में हुआ जन अधिकार पार्टी का विलय, पार्टी अध्यक्ष पप्पू यादव ने किया एलान

पार्टी अध्यक्ष पप्पू यादव ने कांग्रेस के साथ दिल्ली में साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी है। इससे पहले पप्पू यादव मंगलवार देर रात राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू यादव और पार्टी नेता तेजस्वी यादव से मिलने बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर पहुंचे थे।

हर दल चाहता है लोजपा उसके साथ रहे : चिराग पासवान

चिराग ने कहा, “मैं यहां संवाददाताओं की भीड़ देख सकता हूं, जो यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि चिराग पासवान किसके साथ रहेंगे। मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि चिराग पासवान केवल बिहार के लोगों के साथ जुड़े हुए हैं।”

बिहार में I.N.D.I.A. गठबंधन को लगा एक और झटका, RJD विधायक भरत बिंद ने थामा NDA का हाथ

वहीं कांग्रेस के भी दो विधायकों ने राजग का हाथ थाम लिया है ऐसे में विपक्षी गठबंधन (‘इंडिया’) के अब तक 7 विधायकों ने गठबंधन छोड़कर भाजपा के नेतृत्व वाले गठबंधन (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) के खेमे में जा चुके हैं।

‘नीतीश के लिए ‘RJD’ के दरवाजे हमेशा खुले हुए हैं’- लालू यादव

लालू यादव के इस बयान के बाद जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के मुख्य प्रवक्ता और एमएलसी नीरज कुमार ने कहा, ‘‘लालू जी कहते हैं कि दरवाजे अब भी खुले हैं, उन्हें मालूम होना चाहिए कि दरवाजे पर अलीगढ़ का मशहूर ताला लगा दिया गया है साथ ही उन्होंने कहा कि हमारे नेता नीतीश कुमार ने स्पष्ट रूप से कहा है कि जब भी राजद ने हमारे साथ सत्ता साझा की है, वह भ्रष्टाचार में लिप्त रही है। वापस जाने का कोई सवाल ही नहीं है।’’