बिहार: I.N.D.I. गठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर बनी बात, RJD 26 और कांग्रेस 9 सीटों पर लड़ेगी चुनाव

आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार में महागठबंधन (I.N.D.I.A) के अंदर भी सीट बंटवारे को लेकर सहमति बन गई है। पटना स्थित राष्ट्रीय जनता दल के पार्टी कार्यालय में हुई बैठक के दौरान सीट बंटवारे पर चर्चा की गई।

बिहार में सीट बंटवारे के बाद अब महागठबंधन की सहयोगी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल 26 सीट तो वहीं कांग्रेस पार्टी 9 सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी। साथ ही वाम दलों को भी 5 सीटें देने के लिए आपसी सहमति बन चुकी है।

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) तीन, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) 1-1 सीट पर चुनाव लड़ेगी। बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 में राष्ट्रीय जनता दल बिहार में बड़े भाई की भूमिका निभाएगी।