लोकसभा चुनाव: चिराग पासवान ने जमुई सीट अपने बहनोई के लिए छोड़ी, RJD की अर्चना कुमारी से होगी टक्कर

बिहार की जमुई सीट आगामी आम लोकसभा चुनाव में हॉट सीट बन गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को यहीं से राज्य में एनडीए के चुनाव प्रचार अभियान की शुरूआत की।

इस वक्त जमुई सीट से लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान सांसद हैं। उनकी पार्टी केंद्र में सत्ताधारी एनडीए की सहयोगी है।

इस बार चिराग पासवान ने इस सीट को विदेश में पढ़े-लिखे अपने बहनोई अरुण भारती के लिए खाली किया है। उनकी दावेदारी को चुनौती देने के लिए राष्ट्रीय जनता दल ने अर्चना कुमारी को चुनाव मैदान में उतारा है।

अर्चना कुमारी ने आरोप लगाया है कि अरुण भारती को परिवारवाद का फायदा मिला है।

दूसरी ओर अरुण भारती का कहना है कि उनकी उम्मीदवारी पर परिवारवाद का मुद्दा उठाना बेकार है क्योंकि इसे लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद ही तस्वीर साफ कर चुके हैं।

अर्चना कुमारी और अरुण भारती, दोनो ही उम्मीदवारों की निगाहें युवा वोटरों को अपनी ओर खींचने पर टिकी हैं क्योंकि जमुई सीट पर जीत-हार तय करने में इन वोटरों का रोल अहम हो सकता है।

आरजेडी उम्मीदवार अर्चना कुमारी का मानना है कि इलाके में बेरोजगारी अहम मुद्दा है। वहीं अरुण भारती मानते हैं कि जमुई निर्वाचन क्षेत्र में चिराग पासवान का काम बोलता है और युवाओं के वोट उनके ही पाले में गिरेंगे।

बिहार की जमुई सीट पर लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 19 अप्रैल को वोटिंग होंगे। जमई के अलावा औरंगाबाद, गया और नवादा सीट पर भी इसी दिन वोट डाले जाएंगे।