प्रधानमंत्री मोदी ने पूर्व उप प्रधानमंत्री जगजीवन राम को दी श्रद्धांजलि

प्रधानमंत्री मोदी ने पूर्व उप प्रधानमंत्री जगजीवन राम को दी श्रद्धांजलि

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूर्व उप प्रधानमंत्री जगजीवन राम की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा कि पूर्व उप प्रधानमंत्री बाबू जगजीवन राम को उनकी जयंती पर सादर नमन।

जनसेवा को लेकर उनका समर्पण भाव और सामाजिक न्याय के लिए उनकी प्रतिबद्धता देश की हर पीढ़ी को प्रेरित करती रहेगी। मोदी ने साथ ही पूर्व में जगजीवन राम को दी गई श्रद्धांजलि का एक ऑडियो क्लिप भी साझा किया।

पूर्व उप प्रधानमंत्री जगजीवन राम बिहार से थे। पाकिस्तान के खिलाफ 1971 के युद्ध के दौरान वह केंद्रीय रक्षा मंत्री थे। आपातकाल के विरोध में उन्होंने कांग्रेस छोड़ दी थी।