मतदाताओं और विपक्षी दल के कार्यकर्ताओं को धमकाने के लिए टीएमसी विधायक को नोटिस

भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने “विपक्षी पार्टी के कार्यकर्ताओं व मतदाताओं को धमकी देकर” आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए तृणमूल कांग्रेस के विधायक हमीदुल रहमान को कारण बताओ नोटिस जारी किया। पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदू अधिकारी की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आयोग ने इस महीने की शुरुआत में… Continue reading मतदाताओं और विपक्षी दल के कार्यकर्ताओं को धमकाने के लिए टीएमसी विधायक को नोटिस

पंजाब पुलिस ने पाक स्थित आतंकी मॉड्यूल के एक सदस्य को किया गिरफ्तार

संगठित अपराध पर एक बड़ा झटका देते हुए, पंजाब पुलिस ने पाक स्थित आतंकी मॉड्यूल से जुड़े एक सदस्य की गिरफ्तारी के साथ सीमा पार गुर्गों द्वारा योजनाबद्ध संभावित लक्ष्य हत्या को रोक दिया है। पुलिस महानिदेशक डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान अमृतसर के गांव उधो नंगल के लवप्रीत सिंह… Continue reading पंजाब पुलिस ने पाक स्थित आतंकी मॉड्यूल के एक सदस्य को किया गिरफ्तार

DRDO ने बनाई देश की सबसे हल्की Bulletproof जैकेट

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) की एक इकाई ने उच्चतम स्तर के खतरे से सुरक्षा के लिए देश में सबसे हल्की बुलेटप्रूफ जैकेट विकसित की है।

Aaj Ka Rashifal: आज 24 अप्रैल, 2024 को कैसा रहेगा आपका दिन, जानें अपनी राशि का पूरा ब्‍यौरा

Aaj Ka Rashifal: आज 24 अप्रैल, 2024 है। आइए जानते हैं कि मेष से मीन राशि के जातकों का दिन कैसा रहेगा। जानें आज आपका भविष्‍य फल कैसा रहेगा। आज की वाणी भृत्यातिथिषु यो भुंक्तेभुक्तवत्सु नरः सदा।अमृतं केवलं भुंक्तेइति विद्धि युधिष्ठिर॥ अर्थात्: हे युधिष्ठिर ! जो सदा भृत्यों (सेवक) और अतिथियों के भोजन कर लेने… Continue reading Aaj Ka Rashifal: आज 24 अप्रैल, 2024 को कैसा रहेगा आपका दिन, जानें अपनी राशि का पूरा ब्‍यौरा

प्रधानमंत्री ने संविधान को लेकर कांग्रेस उम्मीदवार की टिप्पणी पर कहा, यह देश को तोड़ने की चाल है

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को कांग्रेस पर उसके गोवा के लोकसभा उम्मीदवार की उस कथित टिप्पणी को लेकर निशाना साधा जिसमें कहा गया है कि तटीय राज्य पर भारतीय संविधान थोपा गया है। मोदी ने इसे देश को तोड़ने की एक ‘चाल’ करार दिया।

छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में एक चुनावी रैली में मोदी ने आरोप लगाया कि धर्म के नाम पर देश को बांटने वाली कांग्रेस आजादी के बाद पहले दिन से ही तुष्टिकरण में लगी हुई है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दक्षिण गोवा के कांग्रेस उम्मीदवार विरीएटो फर्नांडिस के कथित बयान को लेकर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस को देश के एक बड़े हिस्से ने नकार दिया है इसलिए वह देश में अपने लिए ऐसे टापू बनाना चाहती है।

प्रधानमंत्री ने राज्य के जांजगीर-चांपा लोकसभा क्षेत्र के सक्ती कस्बे के करीब एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस को गरीब, दलित, पिछड़े, आदिवासी परिवारों की सत्ता में भागीदारी पच नहीं रही है, इसलिए कांग्रेस ने एक बड़ा खेल शुरू कर दिया है।

उन्होंने कहा, ‘‘पहले कर्नाटक से कांग्रेस के सांसद ने कहा कि दक्षिण भारत को अलग देश घोषित कर देंगे। अब कांग्रेस के गोवा के उम्मीदवार कह रहे हैं कि गोवा पर भारत का संविधान लागू नहीं होता है। वह साफ-साफ कह रहे हैं कि गोवा पर देश का संविधान थोपा गया है।’’

प्रधानमंत्री दक्षिण गोवा के कांग्रेस उम्मीदवार विरीएटो फर्नांडिस के उस बयान का जिक्र कर रहे थे जिसमें उन्होंने कथित तौर पर कहा था कि पुर्तगाल से आजादी मिलने के बाद गोवा पर भारतीय संविधान थोपा गया।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ”उन्होंने (कांग्रेस उम्मीदवार) ने यह बात कांग्रेस के शहजादे को बताई है। यह बाबा साहब आंबेडकर का अपमान है कि नहीं। यह भारत के संविधान का अपमान है कि नहीं। कांग्रेस का उम्मीदवार कह रहा है कि गोवा में देश का संविधान नहीं चलेगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह जम्मू कश्मीर के लोग भी कहा करते थे, आपने आशीर्वाद दिया, उनकी बोलती बंद हो गई। अब वहां भारत का संविधान चल रहा है।”

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘कांग्रेस का उम्मीदवार कह रहा है कि उसने अपने नेता को से कहा है, इसका मतलब उसके नेता ने उससे मौन सहमति जताई है। यह देश को तोड़ने की सोची-समझाी चाल है। कांग्रेस को देश के एक बड़े हिस्से ने नकार दिया है, इसलिए वह देश में ही ऐसे टापू बनाना चाहती है। आज गोवा में संविधान को बाहर कर रहे हैं, कल पूरे देश से बाबा साहब के संविधान को बाहर करने का पाप करेंगे।”

प्रधानमंत्री ने कांग्रेस के इस आरोप पर भी निशाना साधा कि अगर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) तीसरी बार सत्ता में आई तो संविधान बदल देगी।

उन्होंने कहा, ”कितने दिन झूठ चलाते रहोगे, मेरे शब्द लिख कर रख लो, मोदी और भाजपा को छोड़िए, बाबा साहब आंबेडकर आकर कहेंगे तो भी यह होने वाला नहीं है, कोई संविधान बदल नहीं सकता है।”

उन्होंने जनता से कहा, ”मेरी एक बात याद रखें कि ‘इंडी’ गठबंधन को आपको दिया गया वोट केंद्र में सरकार नहीं बना सकता। भाजपा नीत राजग को दिया गया आपका वोट विकसित भारत बनाएगा। इसलिए आपको हर बूथ पर कमल खिलाना है।’’

उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता ने पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा को आशीर्वाद दिया था अब फिर से वह आशीर्वाद मांगने आए हैं ताकि बचा हुआ काम पूरा किया जा सके।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ”पिछले 10 साल में देश में बहुत प्रगति हुई पर बहुत सारा काम बाकी है। छत्तीसगढ़ में पिछली (कांग्रेस) सरकार ने मेरे किसी भी काम को यहां आगे नहीं बढ़ने दिया अब विष्णु देव साय जी हैं, अब वह काम भी मुझे पूरे करने हैं।’’

अयोध्या के राम मंदिर में प्राणप्रतिष्ठा समारोह में कांग्रेस नेताओं के नहीं पहुंचने पर कहा कि अयोध्या में मंदिर की उम्मीद देश छोड़ चुका था, लेकिन इस उम्मीद को पूरा करने का काम भारतीय जनता पार्टी ने किया है।

उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस के लोग हम पर तंज करते थे, हर चुनाव में हमसे पूछा जाता था मंदिर कब बनेगा। हमने कांग्रेस को निमंत्रण भेजा लेकिन कांग्रेस अहंकार के कारण अपने आप को भगवान राम से भी बड़ा मानती है, उन्होंने प्राणप्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण ठुकरा दिया। यह हमारे संतों का अपमान है या नहीं, क्या यह माता शबरी का अपमान है या नहीं।’’

प्रधानमंत्री ने कहा कि धर्म के नाम पर देश को बांटने वाली कांग्रेस आजादी के बाद पहले दिन से तुष्टिकरण में लगी हुई थी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 60 साल तक देश में गरीबी हटाओ का नारा दिया और अपने नेताओं की तिजोरी भरती रही, लेकिन मोदी ने नारेबाजी नहीं की बल्कि आपसे नाता जोड़ा।

प्रधानमंत्री ने कहा कि देश में एक ही परिवार सीधे तौर पर या रिमोट से सरकार चलता रहा। कांग्रेस कभी नहीं चाहती कि सरकार में पिछड़े, दलित या आदिवासियों की भागीदारी हो।

उन्होंने कहा, ”दलित परिवार के बेटे को देश का राष्ट्रपति बनाया गया तब कांग्रेस ने उसका भी विरोध किया। भाजपा ने देश को पहली आदिवासी महिला राष्ट्रपति देने का फैसला किया तब आदिवासियों की घोर विरोधी कांग्रेस ने उनका भी विरोध किया। वह जीत गईं तब अनाप-शनाप बोलकर उनका अपमान किया।”

प्रधानमंत्री ने कहा, ”मोदी सेवा करने का प्रयास कर रहा है और कांग्रेस वाले कहते हैं कि मोदी का सिर फोड़ देंगे। जब तक मेरे देश की माताएं बहने बैठी हैं, कोई मोदी को कुछ नहीं कर सकता। यह माताएं बहने मेरी रक्षा कवच हैं।’’

प्रधानमंत्री राज्य के नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत और पूर्व मंत्री कवासी लखमा के कथित बयानों का जिक्र कर रहे थे।

उन्होंने जनता से कहा, ”मेरी एक बात याद रखें कि ‘इंडी’ गठबंधन को दिया गया आप का वोट केंद्र में सरकार नहीं बना सकता। भाजपा और राजग को दिया गया आपका वोट विकसित भारत बनाएगा।’’

उन्होंने लोगों से पार्टी उम्मीदवार कमलेश जांगड़े (जांजगीर-चांपा सीट) और राधेश्याम राठिया (रायगढ़ सीट) को वोट देने का आग्रह किया।

सक्ती जांजगीर-चांपा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आता है। जांजगीर-चांपा व रायगढ़ में 7 मई को मतदान होगा।

न्यायालय ने भ्रामक विज्ञापनों पर कहा : जनता को धोखा देने की अनुमति नहीं दी जा सकती

उच्चतम न्यायालय ने भ्रामक विज्ञापनों के संबंध में मंगलवार को कहा कि ‘‘ हम जनता को धोखा देने की अनुमति नहीं दे सकते।” इसके साथ ही न्यायालय ने केंद्र एवं राज्य के लाइसेंस अधिकारियों को भ्रामक विज्ञापनों से निपटने के लिए खुद को ‘तैयार’ होने के लिए कहा।

न्यायालय ने आयुष मंत्रालय के अगस्त 2023 के पत्र को लेकर केंद्र से भी सवाल किया, जिसमें लाइसेंस अधिकारियों को औषधि एवं प्रसाधन सामग्री नियमावली, 1945 के नियम 170 के तहत कोई कार्रवाई शुरू नहीं करने को कहा गया था। न्यायालय ने इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के सदस्यों द्वारा अत्यधिक महंगी दवाइयां लिखने के लिए उसकी भी खिंचाई की।

न्यायमूर्ति हिमा कोहली और न्यायमूर्ति अहसानुद्दीन अमानुल्लाह की पीठ ने पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के भ्रामक विज्ञापनों से संबंधित मामले की सुनवाई करते हुए कहा कि कई अन्य कंपनियां (एफएमसीजी) भी इस रास्ते पर जा रही हैं और केंद्र को इस बारे में जवाब देना होगा कि उसने क्या किया है।

पीठ ने कहा, ”हम जनता को धोखा देने की अनुमति नहीं सकते। अगर यह (भ्रामक विज्ञापन) हो रहा है, तो भारत सरकार को खुद को सक्रिय करने की जरूरत है और राज्य के लाइसेंस अधिकारियों को भी ऐसा करना होगा।”

पीठ ने याचिकाकर्ता आईएमए के वकील से कहा कि जब एसोसिएशन पतंजलि की ओर उंगली उठा रहा है तो “अन्य चार उंगलियां आप (आईएमए) पर भी उठ रही हैं।”

पीठ ने कहा, ”आप सिर्फ अपने कंधे उचकाकर यह नहीं कह सकते कि मैंने राज्य के प्राधिकरण को शिकायत से अवगत करा दिया है और अब यह उनका काम है।’’

उसने कहा, ”यह सब सिर्फ एफएमसीजी के होने के कारण नहीं हो रहा है। आप और आपके सदस्य हैं जो सिफारिशों के आधार पर दवाएं लिख रहे हैं… अगर ऐसा हो रहा है, तो हमें आपकी ओर ध्यान क्यों नहीं देना चाहिए?

इस पर आईएमए के वकील ने कहा कि वह इस मुद्दे को देखेंगे।

पीठ ने केंद्र से यह भी सवाल किया कि उसे अन्य ‘एफएमसीजी’ कंपनियों के खिलाफ क्या शिकायतें मिली हैं और उन पर क्या कार्रवाई की गई है?

सुनवाई के दौरान न्यायमूर्ति अमानुल्लाह ने कहा, “मैं चैनल का नाम नहीं लूंगा। चैनल पर खबर प्रसारित हो रही थी कि आज अदालत में ये किया गया है और दूसरी तरफ विज्ञापन आ रहा था। कैसी विडंबना है!”

सर्वोच्च अदालत 2022 में आईएमए द्वारा दायर एक याचिका पर सुनवाई कर रही है, जिसमें कोविड टीकाकरण अभियान और चिकित्सा की आधुनिक प्रणालियों को बदनाम करने के लिए अभियान चलाने का आरोप लगाया गया है।

मंगलवार को सुनवाई के दौरान, सर्वोच्च अदालत ने याचिका दायर करने के लिए आईएमए पर 1,000 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाने की मांग वाली एक हस्तक्षेप याचिका पर भी गौर किया।

योग गुरु रामदेव और उनके सहयोगी बालकृष्ण की ओर से पेश वरिष्ठ वकील मुकुल रोहतगी ने पीठ से कहा, “मेरा इससे कोई लेना-देना नहीं है। मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है।”

पीठ ने कहा, ”हम आवेदन के समय को लेकर बहुत उत्सुक हैं।” उसने कहा कि जब आवेदक अदालत के समक्ष उपस्थित होंगे तो वह आवेदन पर विचार करेगी।

मामले में अगली सुनवाई 30 अप्रैल को होगी।

मोदी या BJP तो क्या ‘संविधान कोई भी नहीं बदल सकता’- PM मोदी

कांग्रेस के पास न तो देश के लिए कोई दृष्टिकोण है और न ही वे गरीबों के कल्याण की एबीसीडी समझते हैं।”

MDH, एवरेस्ट के मसालों पर सिंगापुर-हॉन्ग कॉन्ग ने क्यों लगया ‘बैन’ ?

क्या आपके घर में भी एमडीएच और एवरेस्ट के मसालों का इस्तेमाल किया जाता है? अगर हां तो ये ख़बर आपके लिए है. घर की रसोई में हम खाने के लिए लिए एवरेस्ट और एमडीएच जैसे मसालों का स्वाद बढ़ाने के लिए इस्तेमाल करते है. लेकिन सिंगापुर-हॉन्ग कॉन्ग ने इन पर बैन लगा दिया है.… Continue reading MDH, एवरेस्ट के मसालों पर सिंगापुर-हॉन्ग कॉन्ग ने क्यों लगया ‘बैन’ ?

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने खूंटी लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल किया

केंद्रीय मंत्री एवं झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने मंगलवार को राज्य के खूंटी लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया।

झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की विधायक जोबा मांझी ने भी सिंहभूम (अनुसचित जनजाति) लोकसभा सीट के लिए ‘इंडिया’ गठबंधन के उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया।

मुंडा ने जब खूंटी जिला कलेक्ट्रेट में निर्वाचन अधिकारी के समक्ष अपना नामांकन दाखिल किया तो उस समय भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की झारखंड इकाई के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, आजसू पार्टी प्रमुख सुदेश महतो और अन्य वरिष्ठ नेता उनके साथ थे।

नामांकन दाखिल करने से पहले मुंडा ने खूंटी में एक मंदिर में पूजा-अर्चना की।

मुंडा ने कहा, “मैंने सभी के कल्याण और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश के लोगों की लगातार सेवा करने के लिए प्रार्थना की।”

वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में मुंडा ने कांग्रेस के कालीचरण मुंडा को हराकर 1,445 मतों के मामूली अंतर से जीत हासिल की थी। वह एक बार फिर खूंटी से चुनाव लड़ रहे हैं।

खूंटी लोकसभा क्षेत्र में सिंहभूम, लोहरदगा और पलामू के साथ 13 मई को मतदान होगा।

झामुमो नेता जोबा मांझी ने जब पश्चिमी सिंहभूम जिला कलेक्ट्रेट में अपना नामांकन दाखिल किया तो उनके साथ मुख्यमंत्री चंपई सोरेन और जेल में बंद पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन थीं।

मनोहरपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक मांझी का मुकाबला 26 फरवरी को कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुईं गीता कोड़ा से होगा।

सोमवार को नामांकन दाखिल करने वाली कोड़ा निवर्तमान लोकसभा में झारखंड से एकमात्र कांग्रेस सांसद थीं।

Lok Sabha Election 2024 : प्रचार-प्रसार में उतर रहे परिवार, ये रणनीति दिखा पाएगी कमाल?

लोकसभा चुनाव के चुनावी मैदान में अगर प्रचार-प्रसार की बात की जाए तो एक तरफ ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महाआर्यमन सिंधिया और दूसरी तरफ़ अखिलेश यादव की बेटी अदिति यादव इन दिनों खूब सुर्खियों में है. जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव के लिए मतदान की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे उम्मीदवार और उनके समर्थक मतदाताओं के… Continue reading Lok Sabha Election 2024 : प्रचार-प्रसार में उतर रहे परिवार, ये रणनीति दिखा पाएगी कमाल?