MDH, एवरेस्ट के मसालों पर सिंगापुर-हॉन्ग कॉन्ग ने क्यों लगया ‘बैन’ ?

MDH, एवरेस्ट के मसालों पर सिंगापुर-हॉन्ग कॉन्ग ने क्यों लगया 'बैन' ?

क्या आपके घर में भी एमडीएच और एवरेस्ट के मसालों का इस्तेमाल किया जाता है? अगर हां तो ये ख़बर आपके लिए है. घर की रसोई में हम खाने के लिए लिए एवरेस्ट और एमडीएच जैसे मसालों का स्वाद बढ़ाने के लिए इस्तेमाल करते है. लेकिन सिंगापुर-हॉन्ग कॉन्ग ने इन पर बैन लगा दिया है.

कैंसर पैदा करने वाले तत्व बताकर किया बैन

इन मसालों को हांगकांग और सिंगापुर में खाद्य नियामकों ने कैंसर पैदा करने वाले तत्व बताकर बैन कर दिया है. इसके साथ ही बाजार से हटाने के आदेश दिए है. इस प्रतिबंध के बाद भारत सरकार ने मसालों की जांच करने के आदेश फूड कमिश्नर्स को दिए है. इसके बाद ही मसालों की शुद्धता का पता चल सकेगा. मसालों के सैंपल कलेक्शन की प्रोसेस शुरू कर दी गई है. तीन से चार दिनों में MDH और एवरेस्ट समेत देश की सभी कंपनियों की मसाला मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स से सैंपल्स कलेक्ट कर लिए जाएंगे और इनकी लैब रिपोर्ट करीब 20 दिनों में आएगी.