Lok Sabha Election 2024 : प्रचार-प्रसार में उतर रहे परिवार, ये रणनीति दिखा पाएगी कमाल?

Lok Sabha Election 2024 : प्रचार-प्रसार में उतर रहे परिवार, ये रणनीति दिखा पाएगी कमाल?

लोकसभा चुनाव के चुनावी मैदान में अगर प्रचार-प्रसार की बात की जाए तो एक तरफ ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महाआर्यमन सिंधिया और दूसरी तरफ़ अखिलेश यादव की बेटी अदिति यादव इन दिनों खूब सुर्खियों में है. जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव के लिए मतदान की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे उम्मीदवार और उनके समर्थक मतदाताओं के पास पहुंच रहे हैं और उनसे अपने उम्मीदवार के पक्ष में वोट करने की अपील कर रहे हैं और ऐसे में गर्मी के पारा के साथ चुनावी पारा भी हाई हो गया है.

मां के लिए प्रचार कर रही अदिति यादव

बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान मुलायम सिंह यादव के गढ़ कहे जाने वाली मैनपुरी में इस बार एक अलग ही माहौल देखने को मिल रहा है. उत्तर प्रदेश के लोकसभा मैनपुरी को हॉट सीट माना जाता है. लोकसभा चुनाव के लिए सपा सांसद डिंपल यादव दोबारा मैदान में उतरी हैं. इस बार उनको सपोर्ट करने के लिए और कोई नहीं बल्कि उनकी बेटी अदिति यादव साथ मे है. जी हां सपा सांसद डिंपल यादव के चुनाव प्रचार में उनकी लाडली बेटी अदिति यादव उतरी है . ऐसे में भौंगांव विधानसभा में अदिति ने मां के लिए चुनाव प्रचार किया. अदिति यादव लगातार फिल्‍ड में लोगों के बीच पहुंचकर उनसे अपनी मां डिंपल यादव के पक्ष में मतदान की अपील कर रही है.

ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे भी मैदान में उतरे

तो वहीं दूसरी ओर सिंधिया परिवार का गढ़ कहे जाने वाले गुना शिवपुरी लोकसभा क्षेत्र में अपने पिता ज्योतिरादित्य सिंधिया को जीत दिलाने के लिए उनके बेटे और क्षेत्र में युवराज कहे जाने वाले महाआर्यमन सिंधिया कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. मध्यप्रदेश की गुना-शिवपुरी लोकसभा सीट से बीजेपी की तरफ से ज्योतिरादित्य सिंधिया चुनाव लड़ रहे हैं. ऐसे में अपने पिता की जीत सुनिश्चित करने के लिए बेटे आर्यमान भी चुनाव प्रचार में उतर आए हैं.

वह जनता के बीच जा रहे हैं और लोगों से बातचीत करके उनकी परेशानियों को समझने की कोशिश कर रहे हैं. महाआर्यमन सिंधिया ने गांव की सड़कों पर निकलकर जनता से मुलाकात की. वे दुकानदारों और रिक्शा चलाने वाले लोगों से भी मिले. महाआर्यमन ने जनसंपर्क के दौरान दुकानों पर जाकर व्यापारियों का हाल जाना और उनके यहां मिठाइयों का स्वाद भी चखा. ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे अगले 5 मई तक गुना-शिवपुरी संसदीय क्षेत्र के तीनों जिले शिवपुरी, गुना और अशोक नगर में रहेंगे और प्रचार करेंगे.