'मालिक'-'आंखों की गुस्ताखियां' के सामने 'सुपरमैन' की चांदी

 जब भी कोई सुपरहीरो बेस्ड मूवीज का नाम आता है तो हर किसी के जुबान पर पहला नाम सुपरमैन (Superman) का आता है।

Jul 13, 2025 - 10:32
 78
'मालिक'-'आंखों की गुस्ताखियां' के सामने 'सुपरमैन' की चांदी

 जब भी कोई सुपरहीरो बेस्ड मूवीज का नाम आता है तो हर किसी के जुबान पर पहला नाम सुपरमैन (Superman) का आता है। सुपरमैन फ्रेंचाइजी की शुरुआत 40 के दशक में शुरू हुई थी और अभी तक इसका क्रेज खत्म नहीं हुआ हैष इस फ्रेचाइजी की कई फिल्में आ चुकी हैं जिसमें से एक इसी साल 11 जुलाई को दुनियाभर के सिनेमाघरों में आई। इस बार Superman डेविड कोरेन्सवेट (David Corenswet) बने हैं। जेम्स गन निर्देशित सुपरमैन का इंतजार भारत में भी बड़ी बेसब्री से किया जा रहा था और फिल्म की रिलीज के बाद से ही इसका जलवा भारतीय बॉक्स ऑफिस पर साफ दिख रहा है। आलम यह है कि सुपरमैन ने बॉलीवुड फिल्मों को भी धूल चटा दी है। सुपरमैन 11 जुलाई को बॉलीवुड फिल्मों मालिक (Maalik) और आंखों की गुस्ताखियां (Aankhon Ki Gustaakhiyan) के साथ सिनेमाघरों में रिलीज हुई। यूं तो मालिक बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है, लेकिन सुपरमैन से ज्यादा नहीं। शनिवार को फिल्म की कमाई में जबरदस्त उछाल आया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow