टीवी पर फिर गदर मचाने आएंगे चुलबुल पांडे, सामने आया सलमान खान की ‘दबंग 4’ से जुड़ा अपडेट...
सलमान खान की फिल्म 'दबंग 4' का फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब अरबाज खान ने फैन्स को खुशखबरी दी है कि फिल्म जरूर रिलीज होगी।
Salman Khan : सलमान खान की सुपरहिट फ्रेंचाइज़ी ‘दबंग’ बॉलीवुड की सबसे पसंद की जाने वाली मसाला फिल्मों में से एक रही है। अब तक इसके तीन हिस्से रिलीज़ हो चुके हैं और तीनों ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया है। 2019 में रिलीज़ हुई ‘दबंग 3’ के बाद से फैंस चौथे भाग का इंतज़ार कर रहे थे। अब ऐसा लगता है कि चुलबुल पांडे एक बार फिर अपने स्वैग के साथ बड़े पर्दे पर वापसी करने वाले हैं। जी हां, ‘दबंग 4’ को लेकर एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है—और इसे खुद अरबाज़ खान ने कन्फर्म किया है।
‘दबंग 4’ पर काम शुरू
एक हालिया इंटरव्यू में अरबाज़ खान ने खुलासा किया कि ‘दबंग 4’ पर काम जारी है। उन्होंने कहा—
“दबंग 4 पाइपलाइन में है, लेकिन फिलहाल कोई तय समय नहीं है। लोग बार-बार पूछते हैं कि दबंग 4 कब आएगी, लेकिन यही मेरा स्टैंडर्ड जवाब है—काम चल रहा है और जल्दबाज़ी नहीं है।”
उन्होंने आगे कहा कि वे और सलमान खान समय आने पर इस प्रोजेक्ट पर विस्तार से चर्चा करेंगे। अरबाज़ ने यह भी साफ किया—“ये फिल्म ज़रूर बनेगी। कब बनेगी, यह अभी नहीं कह सकता, लेकिन जब भी आएगी, लोग इसका बेसब्री से इंतज़ार करेंगे।”
बॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर सीरीज़
2010 में अभिनव कश्यप द्वारा निर्देशित पहली 'दबंग' ने चुलबुल पांडे को देशभर के दर्शकों का फेवरेट बना दिया। दमदार एक्शन, मनोरंजक डायलॉग्स, रोमांस और गज़ब के गानों ने इस फिल्म को सुपरहिट बना दिया। सोनाक्षी सिन्हा ने रज्जो के किरदार में अपनी खास छाप छोड़ी।
इसके बाद ‘दबंग 2’ (2012) का निर्देशन खुद अरबाज़ खान ने किया। और ‘दबंग 3’ (2019) को प्रभु देवा ने डायरेक्ट किया। इन तीनों फिल्मों ने दर्शकों को भरपूर मनोरंजन दिया और यही वजह है कि यह बॉलीवुड की सबसे सफल फ्रेंचाइज़ियों में से एक मानी जाती है।
सलमान खान इन दिनों किन प्रोजेक्ट्स में हैं व्यस्त ?
सलमान खान फिलहाल टीवी के पॉपुलर और विवादित रियलिटी शो बिग बॉस 19 को होस्ट कर रहे हैं। इसके अलावा वे अपूर्व लाखिया की डायरेक्शन में बन रही फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ की शूटिंग में भी जुटे हुए हैं। यह फिल्म 2020 में भारत-चीन के बीच गलवान घाटी में हुए संघर्ष पर आधारित है और इसे 2026 में रिलीज़ करने की योजना है।
What's Your Reaction?