इजरायल के साथ जंग में अमेरिका की एंट्री! 3 न्यूक्लियर साइट पर किया हमला
इजरायल और ईरान की जंग में अमेरिकी की एंट्री हो गई है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उनकी वायु सेना ने Fordow, Natanz, और Esfahan न्यूक्लियर साइट्स पर हमला किया है. राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि अमेरिका ने ईरान के तीन प्रमुख परमाणु ठिकानों - फोर्डो, नतांज और इस्फहान - पर एक बड़ा और सफल हवाई हमला किया है.

इजरायल और ईरान की जंग में अमेरिकी की एंट्री हो गई है, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उनकी वायु सेना ने Fordow, Natanz, और Esfahan न्यूक्लियर साइट्स पर हमला किया है, राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि अमेरिका ने ईरान के तीन प्रमुख परमाणु ठिकानों - फोर्डो, नतांज और इस्फहान - पर एक बड़ा और सफल हवाई हमला किया है।
अमेरिकी सेना ने इन ठिकानों पर पूरी तैयारी के साथ बम गिराए, जिसमें मुख्य निशाना फोर्डो था, डोनाल्ड ट्रंप ने बताया कि सभी लड़ाकू विमान अब सुरक्षित रूप से ईरानी हवाई क्षेत्र से बाहर निकल चुके हैं और अपने बेस की ओर लौट रहे हैं, उन्होंने कहा कि ऐसी क्षमता दुनिया की किसी और सेना में नहीं है, उन्होंने इसे अमेरिका की सैन्य शक्ति की एक बड़ी उपलब्धि बताया और अब शांति की अपील की है।
यह हमला उस समय हुआ है जब ईरान के परमाणु कार्यक्रम को लेकर इजरायल के सामने चिंता बनी हुई है, बताया जा रहा है कि अमेरिकी वायु सेना ने B2 बॉम्बर्स से तीन न्यूक्लियर प्लांट्स पर बम बरसाए हैं, इस एयर स्ट्राइक के बाद अमेरिका ने मिडिल ईस्ट में स्थित अपने तमाम एयरबेस पर हाई अलर्ट जारी कर दिया है, अब लोकल टाइम के मुताबिक, रात 10 बजे ट्रंप देश को संबोधित करेंगे, भारतीय समयानुसार उनका संबोधन सुबह 7.30 बजे होगा।
What's Your Reaction?






