बिजली उपभोक्ताओं के लिए बुरी खबर, 300 से अधिक यूनिट बिजली खर्च तो अब नहीं मिलेगी सब्सिडी

हिमाचल में बिजली उपभोक्ताओं के लिए बुरी खबर है. जानकारी के मुताबिक हिमाचल में कांग्रेस की सरकार की तरफ से एक बड़ा फैसला लिया गया है जहां अब 300 यूनिट से अधिक बिजली खर्च करने वाले घरों को बिजली सब्सिडी सुविधा नहीं दी जाएगी.

Sep 20, 2024 - 11:05
Sep 20, 2024 - 11:17
 55
बिजली उपभोक्ताओं के लिए बुरी खबर, 300 से अधिक यूनिट बिजली खर्च तो अब नहीं मिलेगी सब्सिडी
Advertisement
Advertisement

हिमाचल प्रदेश की जनता को सरकार की तरफ से एक बड़ा झटका लगा है. हिमाचल में बिजली उपभोक्ताओं के लिए बुरी खबर है. जानकारी के मुताबिक हिमाचल में कांग्रेस की सरकार की तरफ से एक बड़ा फैसला लिया गया है जहां अब 300 यूनिट से अधिक बिजली खर्च करने वाले घरों को बिजली सब्सिडी सुविधा नहीं दी जाएगी. सरकार के इस फैसले से उन घरेलू उपभोक्ताओं की बिजली महंगी होगी जो महीने में 300 से ज्यादा बिजली की यूनिट की खपत करते हैं. मौजूदा समय इन्हें अभी तक राज्य सरकार की ओर से 1 रुपए 3 पैसे प्रति यूनिट की सबसिडी दी जाती है जिसे अब बंद करने के लिए राज्य सरकार की ओर से राज्य विद्युत नियामक आयोग को पत्र लिख दिया है.

300 से ज्यादा बिजली यूनिट की खपत तो नहीं मिलेगी सब्सिडी

इसमें साफ कहा गया है कि राज्य विद्युत नियामक आयोग ने जब फैसला दिया था कि इसकी दरों में बढ़ौतरी की जाएगी उस समय राज्य सरकार ने अनुदान राशि से उपभोक्ताओं को इस बढ़ौतरी से दूर रखने का फैसला किया था लेकिन अब राज्य सरकार ने इस अपने फैसले पर पुनर्विचार करते हुए फैसला लिया है कि जो उपभोक्ता महीने में 300 से ज्यादा बिजली यूनिट की खपत करते हैं उनको दी जाने वाली सबसिडी भविष्य में नहीं दी जाएगी.

1 अक्तूबर से लागू होंगे नए रेट

इसके अलावा 300 से कम यूनिट का खपत करने वाले उपभोक्ताओं को सरकार की ओर से मिलने वाली सब्सिडी पहले की तरह जारी रहेगी. राज्य सरकार के सचिव ऊर्जा राकेश कंवर की ओर से ये निर्देश राज्य विद्युत नियामक आयोग को भेजे गए और इसमें साफ कहा गया है कि अपने पुराने फैसले को संशोधित करते हुए नए रेट जारी किए जाएं और यह रेट 1 अक्तूबर से लागू किए जाएं.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow